दुकानदारों ने किया सड़क जाम
दुकानदारों ने किया सड़क जाम मोबाइल दुकान में चोरी के बाद उठाया कदम दो घंटे से अधिक तक जाम कर यातायात व्यवस्था को किया प्रभावितफोटो-9प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयजिला मुख्यालय से सटे मुफस्सिल थाने के समीप गुरुवार की रात मोबाइल के एक दुकान में सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिये जाने के बाद स्थानीय लोगों […]
दुकानदारों ने किया सड़क जाम मोबाइल दुकान में चोरी के बाद उठाया कदम दो घंटे से अधिक तक जाम कर यातायात व्यवस्था को किया प्रभावितफोटो-9प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयजिला मुख्यालय से सटे मुफस्सिल थाने के समीप गुरुवार की रात मोबाइल के एक दुकान में सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिये जाने के बाद स्थानीय लोगों ने दो घंटे से अधिक समय तक एनएच 31 को जाम कर दिया. थाने से सटे नहर पर इलाके में चोरों ने सेंधमारी कर दुकान में चोरी किया़ स्थानीय लोग व व्यवसायियों ने बताया कि चोरी की घटना आये दिन हो रही है. लोगों ने घटना के खिलाफ में एनएच 31 को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की़ दुकान संचालक जितेंद्र कुमार ने बताया कि सुबह कुछ लोगों द्वारा मोबाइल पर सूचना देकर दुकान में सेंधमारी कर चोरी होने की बात बतायी. चोरों ने दुकान के पीछे की दीवार काट कर घटना को अंजाम दिया है. इस घटना में लगभग डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है. इस संबंध में काफी हो हंगामा के बाद मुफस्सिल थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी़ स्थानीय लोगों व व्यवसायियों द्वारा एनएच 31 जाम कर दिये जाने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. यात्री वाहनों में सवार लोगों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा़ पुलिस प्रशासन की ओर से जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटाया गया. इधर, चोरी की बढ़ती घटनाओं से व्यवसायियों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. व्यवसायियों ने जिला प्रशासन से चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है. गौरतलब है कि शहर के नगर थाना रोड स्थित कई दुकानों में चोरों ने सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था़ इसकी सुराग आज तक नहीं मिल पायी है. नोकिया केयर सेंटर से भी हुई चोरी की वारदात के बाद समानों की बरामदगी नहीं हो पायी है. जिले में सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम देनेवाले गिरोह सक्रिय है. स्थानीय व्यवसायियों ने पुलिस प्रशासन से सेंधमारी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने की अपील की है.