बच्ची की मांग में बुजुर्ग ने डाला सिंदूर
बच्ची की मांग में बुजुर्ग ने डाला सिंदूर नारदीगंज. कुझा गांव में मानवता को शर्मशार करने वाली घटना हुई. इससे गांव में तनाव व्याप्त हो गया है. घटना बुधवार की दोपहर की बतायी जा रही है. मामला गांव के आठ वर्षीय बच्ची की मांग में बुजुर्ग द्वारा जबरन सिंदूर डाल देने की है. घटना की […]
बच्ची की मांग में बुजुर्ग ने डाला सिंदूर नारदीगंज. कुझा गांव में मानवता को शर्मशार करने वाली घटना हुई. इससे गांव में तनाव व्याप्त हो गया है. घटना बुधवार की दोपहर की बतायी जा रही है. मामला गांव के आठ वर्षीय बच्ची की मांग में बुजुर्ग द्वारा जबरन सिंदूर डाल देने की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है. सिंदूर डालने के बाद आरोपित फरार हो गये. इस बाबत पीड़िता का पिता रामाश्रय चौहान ने नारदीगंज थाने में गांव के 55 वर्षीय रामवृक्ष चौहान को अारोपित बनाया है. मसौढ़ा पंचायत के कुझा निवासी रामाश्रय चौहान सपरिवार बुधवार के दोपहर में अपने खेत में धान काट रहा था. उसकी आठ वर्षीय बेटी सबी कुमारी परिजनों को पानी पिलाकर लौट रही थी. इसी बीच गांव के रामवृक्ष चौहान की पत्नी छत्री देवी ने रास्ते में सबी कुमारी को जबरन पकड़ कर अपने पति के पास लेकर आयी और उसने कहा कि इस लड़की के साथ दुष्कर्म करो. इस पर उसके पति रामवृक्ष ने कहा इस लड़की के साथ दुष्कर्म नहीं करना है़ इसकी मांग में सिंदूर डाल देंगे. इतना कहने के उपरांत उसने सबी की मांग में सिंदूर डाल दिया. इस घटना के बाद लड़की रोते हुए अपने पिता समेत अन्य परिजनों को आपबीती सुनायी. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया पीड़िता के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.