पे फीक्शेसन का काम पूरा

पे फीक्शेसन का काम पूरा मेसकौर. प्रखंड के नियोजित सभी प्रखंड व पंचायत शिक्षकों को पे-फीक्शेसन का कार्य पूरा हो गया. बीइओ इंद्रजीत राणा ने बताया कि सभी शिक्षकों का कागजात विभाग पहुंचाने जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि विवादित विद्यालयों के शिक्षकों का कागजात नहीं भेजा जा रहा है. शिक्षकों का कहना है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 7:04 PM

पे फीक्शेसन का काम पूरा मेसकौर. प्रखंड के नियोजित सभी प्रखंड व पंचायत शिक्षकों को पे-फीक्शेसन का कार्य पूरा हो गया. बीइओ इंद्रजीत राणा ने बताया कि सभी शिक्षकों का कागजात विभाग पहुंचाने जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि विवादित विद्यालयों के शिक्षकों का कागजात नहीं भेजा जा रहा है. शिक्षकों का कहना है कि किसी न किसी तरह का विवाद भवन निर्माण संबंधित सभी विद्यालयों का है. लेकिन, अपने चहेतों को बीइओ बचाने में लगे है. इसकी शिकायत शिक्षकों ने डीएम से करने की बात कही है. शिक्षकों का कहना था कि वेतन नहीं रोका जा सकता है. शिक्षकों पर कर्रवाई की जा सकती है, लेकिन वेतन आज तक किसी नहीं रोका गया है. गौरतलब है कि बीइओ की लापरवाही के कारण तीन दर्जन से अधिक शिक्षकों का वेतन साल भर से रुका है. इसकी गुहार शिक्षकों ने फैक्स के माध्यम से शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव से लगायी है.

Next Article

Exit mobile version