हाइवा की टक्कर से बिजली का पोल गिरा

हाइवा की टक्कर से बिजली का पोल गिरा सिरदला. अकौना पंचायत अंतर्गत कोल्डीहा गांव में सिरदला खनवां पथ के कार्य में लगे सम्राट कंस्ट्रक्शन का हाइवा ट्रक से 11 हजार का बिजली पोल टूट गया. ग्रामीणों ने सिरदला खनवां पथ को घंटों जाम कर दिया. ग्रामीण भोला यादव, साधु यादव ने बताया कि उक्त ट्रक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 7:20 PM

हाइवा की टक्कर से बिजली का पोल गिरा सिरदला. अकौना पंचायत अंतर्गत कोल्डीहा गांव में सिरदला खनवां पथ के कार्य में लगे सम्राट कंस्ट्रक्शन का हाइवा ट्रक से 11 हजार का बिजली पोल टूट गया. ग्रामीणों ने सिरदला खनवां पथ को घंटों जाम कर दिया. ग्रामीण भोला यादव, साधु यादव ने बताया कि उक्त ट्रक पथ में जीएसवी मेटेरियल को अनलोड करने के दौरान सड़क से पार हुई बिजली की तार को उठा दिया गया. इससे पोल सहित ट्रांसफॉर्मर व तार टूट कर सड़क पर गिर गयी. पोल टूटने से हजारों लोगों की घर में बिजली की समस्या खड़ी हो गयी. इससे गुस्साये ग्रामीणों ने मुख्य पथ को जाम कर रोड निर्माण में लगे कर्मचारियों पर अपना गुस्सा उतारने लगे. मौके पर पहुंच कर संबंधित पंचायत के मुखिया प्रकाशिका देवी, समाजसेवी संजय कुमार व कनीय विद्युत अभियंता श्रीकांत कुमार ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम को हटवाया.

Next Article

Exit mobile version