एंकरिंग में हिसुआ का बेटा कमाया नाम

एंकरिंग में हिसुआ का बेटा कमाया नाम दिल्ली में संतोष टंडन सहित 11 कलाकार को मिला अटल वैभव शिखर सम्मान फोटो-11प्रतिनिधि, हिसुआबॉलीवुड में एंकरिग कर नाम कमाते हुए राष्ट्रपति पुरस्तकार प्राप्त हिसुआ का बेटा संतोष टंडन इस बार फिर परचम लहराया है. उसे देश के नामचीन 11 कलाकार व हस्तिओं के साथ 2015 का वैभव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 7:32 PM

एंकरिंग में हिसुआ का बेटा कमाया नाम दिल्ली में संतोष टंडन सहित 11 कलाकार को मिला अटल वैभव शिखर सम्मान फोटो-11प्रतिनिधि, हिसुआबॉलीवुड में एंकरिग कर नाम कमाते हुए राष्ट्रपति पुरस्तकार प्राप्त हिसुआ का बेटा संतोष टंडन इस बार फिर परचम लहराया है. उसे देश के नामचीन 11 कलाकार व हस्तिओं के साथ 2015 का वैभव शिखर सम्मान मिला है. 6 नवंबर को दिल्ली के एमसीडी मुख्यालय सिविक सेंटर में वैभव वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित अटल ज्योति समरोह में कला व एंकरिंग के लिए संतोष टंडन को वैभव शिखर सम्मान दिया गया. संतोष टंडन के साथ भक्ति गायक कुमार विशु, गायक उत्तम कुमार, कलाकार मनोज जायसवाल, मनोज बख्शी सहित अन्य कलाकार, गायक आदि को सम्मान दिया गया. मौके पर पद्मश्री सम्मान प्राप्त भजन गायक सोपोरी जी, परमवीर चक्र प्राप्त कर्नल टीपी त्यागी, भजन गायक कुमार विशु आदि ने गायन से सभी को मंत्रमुग्ध किया. एंकरिंग का परचम संतोष टंडन हिसुआ हेठ पांचू निवासी राजेश्वर शर्मा का छोटा बेटा है़ वह हिसुआ से दिल्ली पहुंचा और फिर मुंबई पहुंच कर मिमिकरी व एंकरिंग में काफी नाम कमाया. फिल्म प्रोड्यूसर बन जीत लेंगे, जहां फिल्म बनाने सहित फिल्म का काम कम उम्र में कर हिसुआ का सिर ऊंचा किया. राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के हाथो संतोष पुरस्कृत भी हुआ था. डांस रियलिटी शो के लिए अभी बेहतर एंकरिंग कर रहा है. टीवी चैनलों पर आने की तैयारी है. संतोष के सम्मान से हिसुआ के उनके भाई मनोज कुमार, दोस्त राजेश मंझवेकर, रामप्रवेश कुमार, सुनिल कुमार, चुन्नु कुमार, देवेंद्र पांडेय आदि ने बधाई दी है और हिसुआ का माथा ऊंचा करने की बात कही है़

Next Article

Exit mobile version