मतगणना बाद प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच टकराव की आशंका
मतगणना बाद प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच टकराव की आशंका नवादा कार्यालय. मतगणना के बाद कई विधानसभा क्षेत्रों के प्रबल प्रत्याशियों के बीच जीत-हार की घोषणा के साथ ही टकराव की आशंका बनी हुई है़ हिसुआ विधानसभा क्षेत्र, वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र व गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्रों में इस तरह की वारदात होने की संभावना जतायी जा […]
मतगणना बाद प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच टकराव की आशंका नवादा कार्यालय. मतगणना के बाद कई विधानसभा क्षेत्रों के प्रबल प्रत्याशियों के बीच जीत-हार की घोषणा के साथ ही टकराव की आशंका बनी हुई है़ हिसुआ विधानसभा क्षेत्र, वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र व गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्रों में इस तरह की वारदात होने की संभावना जतायी जा रही है़ कुछ राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि परिणाम के घोषणा के साथ ही अपनी हार का दर्द सहन नहीं करने वाले प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा हार के लिए जिम्मेवार बने लोगों के साथ झड़प कर सकते है़ं ऐसे तो पुलिस प्रशासन की ओर से विधानसभा चुनाव मतगणना परिणाम को देखते हुए सभी थानों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है़ किसी भी तरह की घटना पर फौरी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है़ एसपी विकास बर्मन ने बताया कि चुनाव को लेकर किसी तरह की टकराव की आशंका नहीं है़ फिर भी चुनाव परिणाम के आड़ में लोगों के साथ मारपीट, गाली गलौज करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश सभी थाना अध्यक्षों को दिया गया है़ मतगणना केंद्र के समीप ही काफी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है़ निषेधाज्ञा वाले क्षेत्रों में अनाधिकृत भीड़ लगाने पर भी रोक रहेगी़