हत्या के मामले में कुर्की जब्ती
हत्या के मामले में कुर्की जब्ती पकरीबरावां. कबला गांव में हत्या के मामले में पकरीबरावां पुलिस ने जितेंद्र यादव के घर की कुर्की जब्ती की. गौरतलब है कि कबला गांव में पुलिस ने हत्या के मामले में नवादा के कोनिया पर निवासी की सिर कटी लाश बरामद की थी. इसके मामले को लेकर मृतक के […]
हत्या के मामले में कुर्की जब्ती पकरीबरावां. कबला गांव में हत्या के मामले में पकरीबरावां पुलिस ने जितेंद्र यादव के घर की कुर्की जब्ती की. गौरतलब है कि कबला गांव में पुलिस ने हत्या के मामले में नवादा के कोनिया पर निवासी की सिर कटी लाश बरामद की थी. इसके मामले को लेकर मृतक के परिजनों नें कबला के जितेंद्र यादव सहित अन्य को मामले का अारोपित बनाया था. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि हत्या के अारोपित फरार चल रहे थे. इसकी गिरफ्तारी को लेकर कोर्ट के आदेश पर कुर्की जब्ती की गयी है.