पटाखा जलाने में बरतें सावधानी
– जानलेवा बन सकती है छोटी–सी चूक – डॉक्टरों ने कहा, तेज आवाज वाले पटाखे सेहत के लिए हैं खतरनाक नवादा : दीपावली हो और पटाखों की बात नहीं चले, ऐसा नहीं हो सकता है. दीपावली पर बच्चों का जोर पटाखा जलाने को लेकर रहता है. बाजार में कई प्रकार के पटाखे बिक रहे हैं. […]
– जानलेवा बन सकती है छोटी–सी चूक
– डॉक्टरों ने कहा, तेज आवाज वाले पटाखे सेहत के लिए हैं खतरनाक
नवादा : दीपावली हो और पटाखों की बात नहीं चले, ऐसा नहीं हो सकता है. दीपावली पर बच्चों का जोर पटाखा जलाने को लेकर रहता है. बाजार में कई प्रकार के पटाखे बिक रहे हैं. घिरनी, चक्करघन्नी, छुरछुरी, महताबी, अनार, फुलझड़ी जैसे दर्जनों प्रकार के पटाखे बाजार में उपलब्ध हैं. पटाखों का इस्तेमाल यदि सही तरीके से नहीं किया, जाये तो बड़ी दुर्घटना का कारण भी बन सकता है.
बच्चे सही तरीके से पटाखों का इस्तेमाल करें. इसके लिए अभिभावकों को भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है. पटाखे पर्यावरण के साथ स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है. इससे बचने की भी आवश्यकता है. सही तरीके से पटाखों का उपयोग करें अन्यथा कई समस्याएं आ सकती है.