profilePicture

बिजली कर्मचारी सम्मानित

नवादा : बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड व उसके सभी अनुषंगी कंपनियों का प्रथम स्थापना दिवस समारोह एक नवंबर को किया गया. इसके लिए विद्युत निदेशक आनंद किशोरा ने सभी जिलों में कार्यक्रम करने का निर्देश दिया था. इसी के आलोक में बेहतर काम करने वाले चार पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया गया. इसमें कनीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2013 4:29 AM

नवादा : बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड व उसके सभी अनुषंगी कंपनियों का प्रथम स्थापना दिवस समारोह एक नवंबर को किया गया. इसके लिए विद्युत निदेशक आनंद किशोरा ने सभी जिलों में कार्यक्रम करने का निर्देश दिया था. इसी के आलोक में बेहतर काम करने वाले चार पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया गया.

इसमें कनीय विद्युत अभियंता नवादा पूर्वी संजीव कुमार, कनीय विद्युत अभियंता पकरीबरावां युवराज कुमार, विद्युत प्रमंडल नवादा के पत्रचार लिपिक पवन कुमार, नवादा पूर्वी के कनीय पुरुष सारणी अभिजीत कुमार, अकबरपुर के कनीय पुलिस सारणी राजेश कुमार शामिल हैं.

डीएम ललन जी ने उक्त पदाधिकारी को पुरस्कृत करने के दौरान कहा कि इसी तरह बेहतर कार्य करते रहे. इससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए. विद्युत निदेशक ने पुरस्कृत करने के लिये डीएम को पत्र भेजा था. इसमें पांच हजार रुपये का चेक तथा प्रशस्ति पत्र उक्त चारों अधिकारी को दिया गया है. मौके पर विद्युत कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version