देखते ही देखते गरमा गया फूल मंडी

देखते ही देखते गरमा गया फूल मंडी नवादा कार्यालय. उत्सव का अवसर हो और फूलों की चर्चा न हो, तो माहौल उत्सवी बनता ही नहीं है. ऐसा ही नजारा फूल मंडी के कारोबार में दिखा. मतगणना की खबरें जैसे-जैसे शहर में आने लगी लोगों का उत्साह बढ़ने लगा. अपने चहेते प्रत्याशियों की जीत का जश्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 7:00 PM

देखते ही देखते गरमा गया फूल मंडी नवादा कार्यालय. उत्सव का अवसर हो और फूलों की चर्चा न हो, तो माहौल उत्सवी बनता ही नहीं है. ऐसा ही नजारा फूल मंडी के कारोबार में दिखा. मतगणना की खबरें जैसे-जैसे शहर में आने लगी लोगों का उत्साह बढ़ने लगा. अपने चहेते प्रत्याशियों की जीत का जश्न मनाने को लेकर लोगों का फूल मंडी की तरफ पहुंचना शुरू हो गया था. फूल मंडी के कारोबारी लोगों के पहुंचने से ही भांप ले रहे थे. जीत किनकी होने वाली है. मंगायी थी फूलों की खेपकारोबार में तेजी की संभावना को देखते हुए फूल कारोबारियों ने बड़ी मात्रा में फूलों की खेप मंगवायी थी. इनमें गेंदा के फूल सबसे ज्यादा थे. हालांकि, लोग अपनी पॉकेट के हिसाब से गुलाब के फूलों की माला के लिए भी ऑर्डर दे रहे थे. बढ़ती मांग को देखते हुए फूलों के दाम भी बढ़ने लगे थे. फूल कारोबारी पप्पू मालाकार ने बताया कि मतगणना रिजल्ट के कारण लगभग दो हजार फूलों की लरी अतिरिक्त मंगवायी थी़ इन्होंने कहा कि राजद प्रत्याशी की तरफ से बड़े माला सहित फूलों का ऑर्डर आ चुका है. कारोबार बेहतर होने के आसार हैं.

Next Article

Exit mobile version