रोकें … राउंड दर राउंड बढ़ता गया आंकड़ा कभी महागठबंधन तो कभी एनडीए का पलड़ा दिखा भारीआठवें राउंड के बाद तीन सीटों में महागठबंधन आगे, एक सीट पर एनडीए की बढ़त और एक निर्दलीय की ओरनवादा, कार्यालयमतगणना के आठवें राउंड के गिनती लगभग पूरी हो चुकी है. हालांकि इसके अधिकारिक आंकड़े जारी नहीं किये गये है. बावजूद नवादा के पांच सीटों में से रजौली सुरक्षित सीट पर राजद प्रत्याशी प्रकाश वीर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के अर्जुन राम से छह हजार वोटों से आगे है. हिसुआ सीट पर प्रथम राउंड से बढ़त बनाये जदयू के कौशल यादव को चौथे राउंड के बाद पिछड़ जाना पड़ा. आठवें राउंड तक भाजपा के अनिल सिंह इनसे 22 सौ वोटों से आगे हो गये है. नवादा सीट पर महागठबंधन के राजद प्रत्याशी राजवल्लभ प्रसाद पहले हीं राउंड से बढ़त बनाये हुए है. अब तक ये लगभग 11 हजार वोटों से एनडीए के रालोसपा प्रत्याशी इंद्रदेव कुशवाहा से आगे है. गोविंदपुर में स्थिति हिसुआ की तरह हीं दिख रही है यहां महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा यादव तीसरे राउंड के बाद पिछड़ने लगी. निर्दलीय प्रत्याशी मो. कामरान यहां लगभग चार हजार वोटों से आगे निकल चुके है. वारिसलीगंज सीट पर एनडीए की भाजपा प्रत्याशी अरुणा देवी प्रथम राउंड से हीं बढ़त बनाये हुए है. अब तक यह महागठबंधन के जदयू प्रत्याशी प्रदीप कुमार से लगभग 7 हजार वोटों से आगे निकल चुकी है. मतगणना नौवें राउंड की चल रही है. वोटों के मिल रहे ट्रेंड के हिसाब से अब तक पांच सीटों में तीन सीधे तौर पर महागठबंधन के खाते में जाता दिख रहा है. हालांकि एनडीए ने दो सीटों पर बढ़त बनाकर अपनी जीत को आश्वस्त किया है. पर यह अंतिम राउंड तक बरकरार रह पायेगा. यह मुश्किल है.
BREAKING NEWS
रोकें … राउंड दर राउंड बढ़ता गया आंकड़ा
रोकें … राउंड दर राउंड बढ़ता गया आंकड़ा कभी महागठबंधन तो कभी एनडीए का पलड़ा दिखा भारीआठवें राउंड के बाद तीन सीटों में महागठबंधन आगे, एक सीट पर एनडीए की बढ़त और एक निर्दलीय की ओरनवादा, कार्यालयमतगणना के आठवें राउंड के गिनती लगभग पूरी हो चुकी है. हालांकि इसके अधिकारिक आंकड़े जारी नहीं किये गये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement