पावर ग्रिड में लगा नया ट्रांसफॉर्मर
पावर ग्रिड में लगा नया ट्रांसफॉर्मर फोटो- 27नारदीगंज. नारदीगंज स्थित पावर ग्रिड में शनिवार की शाम में नया ट्रांसफॉर्मर लगा दिया गया. ट्रांसफॉर्मर लगते ही उपभोक्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के सौजन्य से पांच एमबीए का ट्रांसफॉर्मर लगाया गया है. इस ट्रांसफॉर्मर से चार मेगावाट बिजली की […]
पावर ग्रिड में लगा नया ट्रांसफॉर्मर फोटो- 27नारदीगंज. नारदीगंज स्थित पावर ग्रिड में शनिवार की शाम में नया ट्रांसफॉर्मर लगा दिया गया. ट्रांसफॉर्मर लगते ही उपभोक्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के सौजन्य से पांच एमबीए का ट्रांसफॉर्मर लगाया गया है. इस ट्रांसफॉर्मर से चार मेगावाट बिजली की आपूर्ति होगी. इससे उपभोक्ताओं को बिना रूके बिजली मिली़ मौके पर बिजली विभाग के सहायक अभियंता अनिल कुमार भारती, एमआर टीम सहायक अभियंता वकील सिंह, विद्युत बद्री प्रसाद, जेई अभिषेक राहुल, एसबीओ शशि कुमार सिंह, अवधेश प्रसाद, जेएलएम मंटू कुमार, आरआरएम रंजीत कुमार उर्फ बब्लू समेत अन्य लोग उपस्थित थे. इस दौरान उपस्थित अधिकारियों ने कहा कि साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के सौजन्य नारदीगंज स्थित पावर ग्रिड में पांच एमबीए का दो ट्रांसफॉर्मर लगाया जायेगा़ फिलहाल एक ट्रांसफॉर्मर लगा दिया गया है़ दूसरे ट्रांसफॉर्मर को दो दिन बाद ग्रिड में लगाया जायेगा. ग्रिड को आठ मेगावाट बिजली की आपूर्ति होगी.