मतगणना केंद्र के बाहर पथराव

मतगणना केंद्र के बाहर पथराव हिसुआ के दो प्रत्याशियों के समर्थक आये आमने-सामने हिसुआ विधायक अनिल सिंह के तीन वाहन सहित पांच को किया क्षतिग्रस्तपथराव में आधे दर्जन लोग बुरी तरह जख्मीडीएम से मिल विधायक ने दर्ज करायी शिकायतफोटो- प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयमतगणना केंद्र के बाहर आखिरी चरण में दो उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच जम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 7:00 PM

मतगणना केंद्र के बाहर पथराव हिसुआ के दो प्रत्याशियों के समर्थक आये आमने-सामने हिसुआ विधायक अनिल सिंह के तीन वाहन सहित पांच को किया क्षतिग्रस्तपथराव में आधे दर्जन लोग बुरी तरह जख्मीडीएम से मिल विधायक ने दर्ज करायी शिकायतफोटो- प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयमतगणना केंद्र के बाहर आखिरी चरण में दो उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच जम कर झड़प हुई़ झड़प के बाद दोनों पक्षों के बीच पथराव भी हुई़ पथराव के दौरान भगदड़ में आधे दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये़ पथराव में भी कई लोगों के जख्मी होने की सूचना है़ हिसुआ विधानसभा सीट के वोटों की गिनती अंतिम चरण में थी़ मतगणना केंद्र के बाहर हार-जीत की खबर पाते ही अनिल सिंह के समर्थक एक-दूसरे को गुलाल लगा रहे थे़ इसी दौरान खुद को कौशल यादव का समर्थक बताते हुए कुछ युवक भीड़ गये और देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया. एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय तुरंत सुरक्षा बलों के साथ उपद्रवियों को खदेड़ दिया़ पथराव की घटना में हिसुआ विधायक अनिल सिंह की तीन स्कॉर्पियो सहित पांच चार पहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. घटना की खबर मिलते ही मतगणना केंद्र के अंदर बैठे विधायक अनिल सिंह इस मामले की शिकायत डीएम मनोज कुमार के समक्ष दर्ज करायी़ उन्होंने कहा कि जीत-हार के परिणाम आने से पहले ही इस तरह की हिंसक घटनाएं उचित नहीं है़ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मनोज कुमार ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने की बात कही़ं घटना के बाद से दोनों पक्षों में तनाव का माहौल कायम हो गया है़ गौरतलब है कि हिसुआ के चुनाव परिणाम की घोषणा के साथ ही दो पक्षों के बीच टकराव की आशंका की खबर प्रभात खबर ने प्रकाशित की थी़

Next Article

Exit mobile version