रोकें … झान आते ही समर्थकों के चहरे पर देखी जा रही थी खुशी व मायूसी
रोकें … झान आते ही समर्थकों के चहरे पर देखी जा रही थी खुशी व मायूसी नवादा, कार्यालयफोटो- बिहार विधान सभा मतगणना के दौरान सुबह से ही जैसे-जैसे मतगणना के रूझान आते जा रहे थे़ प्रत्याशियों के समर्थकों के चेहरे पर खुषी मायूसी के भाव उभर रहे थे़ रजौली, नवादा, वारिसलीगंज विधान सभा चुनाव मतगणना […]
रोकें … झान आते ही समर्थकों के चहरे पर देखी जा रही थी खुशी व मायूसी नवादा, कार्यालयफोटो- बिहार विधान सभा मतगणना के दौरान सुबह से ही जैसे-जैसे मतगणना के रूझान आते जा रहे थे़ प्रत्याशियों के समर्थकों के चेहरे पर खुषी मायूसी के भाव उभर रहे थे़ रजौली, नवादा, वारिसलीगंज विधान सभा चुनाव मतगणना के दौरान पहले चरण के मतगणना से ही क्रमश: राजद के प्रकाश वीर, राजद के राजबल्लभ प्रसाद और भाजपा के अरुणा देवी बढ़त बनाये रखे़ और अंत तक अपनी जीत दर्ज करा कर ही राहत ली़ इन प्रत्याशियों के समर्थकों के चेहरों पर खुशी का भाव स्पष्ट रूप देखे जा रहे थे़ हर लोग अपने ही प्रत्याषी के जीत के प्रति आशांवित थे़ वहीं गोविंदपुर विधान सभा में पूर्णिमा यादव के आगे और फिर मो़ कामरान के आगे होने से उनके समर्थकों की दिलों की धड़कन बढ़ती दिखी़ हिसुआ में भी कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिला़ पहले 10 राउंड तक जदयू प्रत्याषी कौषल यादव अपनी बढ़त बनायी रखी़ फिर अगले राउंंड से अनिल सिंह कभी कम कभी ज्यादा वोटों के अंतर से लीड बरकरार रखी़ अंतत: परिणाम घोषणा के साथ ही प्रत्याशियों के समर्थकों के चहरे पर जीत और हार का भाव झलकने लगा़