मतगणना केंद्र पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था

मतगणना केंद्र पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था शहर के सभी चौक चौराहों पर तैनात रहे सुरक्षा बलफोटो-नवादा, कार्यालयरविवार को विधान सभा चुनाव के मतगणना कार्य को लेकर केएलएस कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पर सख्त सुरक्षा का इंतजाम किये गये थे़ जिला पुलिस बल के अलावे मतगणना केंद्र में सुरक्षा को लेकर सीआईएसएफ के बलों की तैनाती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 7:00 PM

मतगणना केंद्र पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था शहर के सभी चौक चौराहों पर तैनात रहे सुरक्षा बलफोटो-नवादा, कार्यालयरविवार को विधान सभा चुनाव के मतगणना कार्य को लेकर केएलएस कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पर सख्त सुरक्षा का इंतजाम किये गये थे़ जिला पुलिस बल के अलावे मतगणना केंद्र में सुरक्षा को लेकर सीआईएसएफ के बलों की तैनाती की गई थी़ बगैर पास के किसी को भी प्रवेष की इजाजत नहीं थी़ अधिकारियों को छोड़ कर सभी वाहनों को केंद्र के बाहर ही रोक दिया गया था़ जिला प्रषासन की ओर से मतगणना केंद्र के साथ-साथ किसी भी संभावित घटना से निबटने के लिए शहर के सभी चौक चौराहों व मुख्य मागार्ें पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी़ जो सुबह से परिणाम की घोषणा होने तक तैनात रही़ प्रजातंत्र चौक स्थित रैन बसेरा में सीआइएसएफ के जवानों को लगाया गया था़ प्रषासन की ओर से जीत का जष्न जुलूस मनाये जाने पर पूरी तरह रोक थी़ विरोधी आपस में ना टकरायें इसको लेकर भी प्रषासन की ओर से सुरक्षा बलों को सख्त किया गया था़ रेलवे स्टेषन बस पड़ाव पर भी सुरक्षा बलों की तैनाती देखी गई़

Next Article

Exit mobile version