राउंडवाइज गणना में बढ़ती रही धड़क

राउंडवाइज गणना में बढ़ती रही धड़क नवादा (नगर). राउंड दर राउंड गिनती के बाद प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की धड़कने घटती व बढ़ती रही. रजौली सुरक्षित विधानसभा चुनाव में गिनती के शुरुआत के साथ ही हर राउंड में आंकड़े बदलते रहे. शुरुआती दौर में कभी भाजपा प्रत्याशी अर्जुन राम आगे बड़े, तो उसके बाद के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 7:32 PM

राउंडवाइज गणना में बढ़ती रही धड़क नवादा (नगर). राउंड दर राउंड गिनती के बाद प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की धड़कने घटती व बढ़ती रही. रजौली सुरक्षित विधानसभा चुनाव में गिनती के शुरुआत के साथ ही हर राउंड में आंकड़े बदलते रहे. शुरुआती दौर में कभी भाजपा प्रत्याशी अर्जुन राम आगे बड़े, तो उसके बाद के हर राउंड में प्रकाश वीर हावी होते दिखे. जीत का अंतर महज 4,556 रहा. 21वें राउंड तक जीत-हार को लेकर तनाव बना रहा. सबसे अधिक रोचक मुकाबला गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला, जहां भाजपा की फूला देवी व कांग्रेस की पूर्णिमा देवी के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी कामरान का असर दिखा. शुरुआती चरणों में मोहम्मद कामरान अपने प्रतिद्वंद्वियों से काफी आगे रहे. लगभग 10वें राउंड तक मोहम्मद कामरान नंबर वन बने रहे. जबकि, भाजपा की फूला देवी तीसरे स्थान पर थी. गिनती के आखिरी राउंड पहुंचते-पहुंचते मोहम्मद कामरान तीसरे स्थान पर पहुंच गये और पूर्णिमा यादव जीत गयी. हिसुआ में मुकाबला उतार-चढ़ाव से बढ़ता रहा. वैसे तो भाजपा प्रत्याशी अनिल सिंह लगभग तीन हजार वोटों से 16वें राउंड तक बढ़त बनाये थे, लेकिन शुरुआती समय में जदयू प्रत्याशी कौशल यादव ने थोड़े बहुत बढ़त लेने में सफल रहे थे. वारिसलीगंज विधानसभा में पहले राउंड से ही भाजपा के अरुणा देवी लगभग चार हजार वोटों से बढ़त बनायी, तो अंत तक कायम रखा. नवादा विधानसभा में राजद प्रत्याशी राजबल्लभ प्रसाद यादव का दबदबा पहले राउंड से ही देखने को मिला. पहले राउंड में ही राजबल्लभ प्रसाद 12 सौ वोटो से बढ़त बनाये, जो लगभग सभी राउंड में आगे रहे. एनडीए प्रत्याशी इंद्रदेव प्रसाद नौवें, 10वें व 11वें राउंड में थोड़े अधिक मत प्राप्त किये़ जबकि, शेष सभी राउंडों में राजबल्लभ प्रसाद आगे रहे.

Next Article

Exit mobile version