नतीजा आते ही कुछ के चेहरे खिले, तो कुछ के मुरझाये
नतीजा आते ही कुछ के चेहरे खिले, ताे कुछ के मुरझाये नवादा, प्रभात खबर टोलीबिहार प्रदेश महागठबंधन की जीत पर पकरीबरावां प्रखंड छात्र समागम अध्यक्ष अनीश कुमार वर्मा उर्फ रिंकु ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जीत की बधाई दी है़ उन्होंने कहा कि यह महागंठबंधन की जीत नहीं असत्य पर सत्य की जीत हुई है़ […]
नतीजा आते ही कुछ के चेहरे खिले, ताे कुछ के मुरझाये नवादा, प्रभात खबर टोलीबिहार प्रदेश महागठबंधन की जीत पर पकरीबरावां प्रखंड छात्र समागम अध्यक्ष अनीश कुमार वर्मा उर्फ रिंकु ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जीत की बधाई दी है़ उन्होंने कहा कि यह महागंठबंधन की जीत नहीं असत्य पर सत्य की जीत हुई है़ महागंठबंधन के कार्यकर्ता पूरे बिहार में सजग होकर पार्टी के लिए काम किया है़ इसका परिणाम महागंठबंधन की भारी जीत मिली है. जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद शकिल अहमद, कमरूलवारी धमौलवी, इकबाल हैदर खां, राजद के प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, पूर्व उप प्रमुख गजाधर यादव, संजय यादव अादि ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व लालू प्रसाद यादव को बधाई दी है. उधर, वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र के परिणाम आते ही धमौल सहित प्रखंड मुख्यालय में जश्न का माहौल बन गया़ आतिशबाजी से पूरा शहर दीवाली में तब्दील हो गया़ भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने वारिसलीगंज में भाजपा की जीत पर दिनेश साव, वीरेंद्र गुप्ता, संजय प्रसाद, राम विलास यादव, बिक्की तार्मकार, त्रिलोकी, विशुन पासवान, वीरेंद्र साव आदी ने विधायक अरुणा देवी को बधाई दी़ हिसुआ विधानसभा सीट से लगातार तीसरी बार अनिल सिंह के विधायक बनने पर नरहट क्षेत्र में अपार खुशी का माहौल है़ भाजपा कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. समर्थक आपस में मिठाई बांट कर व पटाखा छोड़ कर खुशियां मना रहे है़ं जीत पर श्री सिंह को बधाई देने वालों में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह उर्फ मांगो सिंह, संतोष कुमार, विवेकानंद, उमाकांत सिंह, सुरेश सिंह, मुरारी मनोहर, बौधु सिंह, रामपदार्थ सिंह, विकास कुमार, परमानंद भास्कर, चांदो महतो आदि समर्थक शामिल है़ काशीचक में सुबह सात बजते ही लोग टीवी से चिपक गये. प्रदेश के साथ ही वारिसलीगंज का परिणाम जानने के लिए काशीचक के दर्शकों के बीच कौतुहल बरकरार थी. वारिसलीगंज में प्रदेश की राजनीति में वर्षों से उपेक्षा का शिकार रही कांग्रेस पार्टी की प्रदेश में काफी अच्छा प्रदर्शन पर प्रखंड के कांग्रेसियों में खुशी व्याप्त है. बधाई देनेवालों में श्याम सुंदर प्रसाद कुशवाहा, परमानंद सिंह, मोहम्मद फखरुद्दीन अली, अनिल स्वर्णकार, सुशीला देवी, कालेश्वर राम आदि प्रमुख थे. इधर, वारिसलीगंज से जीते उम्मीदवार के समर्थक जश्न मनाने में जुट गये. जीते समर्थक लोग को मिठाई खिलाने के साथ-साथ शाम की पार्टी का निमंत्रण देते देखे गये. रविवार की शाम को चौपाल की शक्ल में एक-दूसरे से बात करते सभी पार्टियों की स्थिति पर बहस करते नजर आये. वहीं, कौआकोल में महागठबंधन को मिली जीत पर कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया़ नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की अप्रत्याशित जीत पर नीतीश कुमार को बधाई दी है. बधाई देनेवालों में रजनीश कुमार, नवीन कुमार, द्वारिका महतो, डॉ सुरेंद्र प्रसाद, रामानुज प्रसाद, हरिओम जी, हंसराज, मनीष कुमार, अमरेश रंजन, रौनक कुमार, अनिल सिंह, कुमार सानू, दिवाकर सिंह, चितरंजन सिंह, रामशरण प्रसाद आदि शामिल हैं. इधर, नारदीगंज में भी महागठबंधन के राजद प्रत्याशी राजबल्लभ प्रसाद की जीत पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. ओड़ो पंचायत के पूर्व मुखिया अरविंद मिश्र, ननौरा पंचायत के मुखिया संजय कुमार, कहुआरा के मुखिया राकेश कुमार, अर्जुन यादव, जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष उमेश प्रसाद चंद्रवंशी, बुंदेल मांझी, सुदामा पासवान, धर्मेंद्र कुमार मांझी, पूर्व पंचायत समिति इस्लामउद्दीन, रामाधीन प्रसाद चौहान उर्फ प्रधान जी, राजेश चौहान, डॉ रकीब खान, मुर्तजा खान आदि ने राजबल्लभ प्रसाद को विधायक पद पर निर्वाचित होने पर खुशी का इजहार करते हुए बधाई दिया है. इधर, रजौली में राजद के उम्मीदवार प्रकाश वीर की जीत पर कार्यकर्ताओं में काफी खुशी देखी गयी. जीत के बाद जहां राजद व उसके सहयोगी दलो में खुशी का माहौल रहा वहीं एनडीए के कार्यकर्ताओं में निराशा रही. भाजपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा कि यहां की जनता द्वारा लिये गये निर्णय का हम सम्मान करते हैं.जीत पर बंटी मिठाइयां व फूटे पटाखेनवादा कार्यालय. विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के साथ ही नवादा में विजय प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा लोगों के बीच मिठाई बांट कर व पटाखे फोड़ कर खुशी का इजहार किया गया़ नवादा सीट से राजद प्रत्याशी राजबल्लभ प्रसाद की जीत पर शहर के प्रजातंत्र चौक पर विजय भदानी व मुखिया राम बालक यादव ने लोगों के बीच लड्डू व जलेबियां बांटी़ उनकी जीत पर कई क्षेत्रों में आतिशबाजियां भी की गयी़ विजय भदानी ने राजबल्लभ प्रसाद की जीत को जनता की जीत बताया और कहा कि राजबल्लभ प्रसाद को नवादा की जनता ने विधायक ही नहीं बल्कि एक मंत्री चुना है़ नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनने वाली बिहार सरकार में राजबल्लभ प्रसाद मंत्री के प्रबल दावेदार हैं. इधर, आनंदी यादव, अजय महतो, बृज यादव, संजय कुमार, टमाटर मुखिया, ब्रजेंद्र कुशवाहा, महेंद्र यादव, अशोक मुखिया, अरविंद मिश्रा आदि ने जीत पर बधाई देते हुए जनता को धन्यवाद दिया है़