21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक दशक बाद जिले में हुई कांग्रेस की वापसी

नवादा कार्यालय : जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में कभी कांग्रेस का बड़ा जनाधार रहा था. सभी सीटों पर कांग्रेस व इसके समर्थित प्रत्याशी चुनाव जीतते रहे थे. हिसुआ से आदित्य सिंह व गोविंदपुर से गायत्री देवी की हार के बाद जिले में कांग्रेस की राजनीति हासिये पर आ गयी थी. हालांकि, कौशल यादव मूल […]

नवादा कार्यालय : जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में कभी कांग्रेस का बड़ा जनाधार रहा था. सभी सीटों पर कांग्रेस व इसके समर्थित प्रत्याशी चुनाव जीतते रहे थे. हिसुआ से आदित्य सिंह व गोविंदपुर से गायत्री देवी की हार के बाद जिले में कांग्रेस की राजनीति हासिये पर आ गयी थी.

हालांकि, कौशल यादव मूल रूप से कांग्रेसी कल्चर के ही नेता माने जाते हैं.एक बार फिर कांग्रेस ने इनकी लाज रखी है और इनके राजनीतिक घराने में पार्टी की पुनर्वापसी हुई है.

कई वर्षों बाद जिले में कांग्रेस पार्टी का खाता खुलने से पार्टी नेताओं में काफी खुशी देखी गयी. पार्टी नेताओं की ओर से रविवार को मतगणना के बाद गोविंदपुर विधानसभा से पूर्णिमा यादव कर जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए लोगों के बीच मिठाइयां बांटी़ कांग्रेस जिला अध्यक्ष आभा देवी ने भी जिले में कांग्रेस का खाता खोलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए चुने गये विधायक पूर्णिमा यादव को बधाई दी है़

कांग्रेस नेता रोहित सिन्हा, सेवा दल के अध्यक्ष विनोद कुमार पप्पू, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रभाकर झा आदि ने जिले में कांग्रेस के खाता खुलने पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि प्रदेश में भी कांग्रेस का अच्छा प्रदर्शन रहा़ पार्टी प्रत्याशी पूर्णिमा यादव की जीत से यह साबित हो गया है कि लोगों में फिर से कांग्रेस के प्रति लगाव कायम है़ जीत के लिए उक्त नेताओं ने क्षेत्र की जनता को बधाई दी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें