नवादा कार्यालय : मतगणना शुरू होने के साथ ही मतदान केंद्र के अंदर व बाहर लोगों की नजरे अपने समर्थित प्रत्याशी का झलक पाने को बेताब दिख रही थी. सभी प्रत्याशी मतगणना में भाग लेने के लिए केंद्र तक पहुंच रहे थे. पर, कुछ ऐसे भी प्रत्याशी दिखे जो अति आत्मविश्वास में थे.
हालांकि, परिणाम भी इनके अनुकूल आया. पर, यह मतगणना केंद्र पर नहीं आये़ जानकारी के अनुसार, नवादा के राजद प्रत्याशी व पूर्व राज्य मंत्री राजबल्लभ प्रसाद व गोविंदपुर से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा यादव गिनती खत्म होने तक मतगणना केंद्र पर नहीं पहुंचे. हालांकि, जीत के बाद प्रमाणपत्र लेने दोनों प्रत्याशी केएलएस कॉलेज स्थित जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कक्ष में पहुंचे. इनके नहीं पहुंचने पर लोगों में तरह-तरह की अटकले लग रही थी. हालांकि, जीत के बाद तमाम अटकले निर्मूल साबित हुई है.