जंगलराज की हुई पुनर्वापसी : अनिल
नवादा कार्यालय : मतदान केंद्र के बाहर हुई रोड़ेबाजी के बाद भाजपा के हिसुआ विधायक व विजय प्रत्याशी अनिल सिंह ने मीडिया से मुखातिब होकर कहा कि राज्य में जंगलराज की पुनर्वापसी हुई है. इसकी शुरुआत राजद व जदयू के कार्यकर्ताओं ने रोड़ेबाजी कर नवादा में शुरू कर दी है. इस घटना में लगभग एक […]
नवादा कार्यालय : मतदान केंद्र के बाहर हुई रोड़ेबाजी के बाद भाजपा के हिसुआ विधायक व विजय प्रत्याशी अनिल सिंह ने मीडिया से मुखातिब होकर कहा कि राज्य में जंगलराज की पुनर्वापसी हुई है. इसकी शुरुआत राजद व जदयू के कार्यकर्ताओं ने रोड़ेबाजी कर नवादा में शुरू कर दी है.
इस घटना में लगभग एक दर्जन गाड़ियों के शीशे तोड़ दिये गये. इनमें उनका वाहन भी शामिल है. घटना में पांच से अधिक लोग जख्मी हुए है. विधायक ने बताया कि उन्होंने डीएम से मिल कर इसकी शिकायत की है. उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्र से निकलने के बाद इसकी प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. इन्होंने कहा कि चुनाव नतीजे आखिरकार जनता के फैसले हैं. पर, समर्थकों का अति उत्साह महागंठबंधन के वास्तविक रूप को दिखाता है. इन्होंने कहा कि यह सब महागंठबंधन के जदयू नेताओं के इशारे पर हुआ है.