रोकी भी जा सकती है… हाइटेक प्रचार ने जीत का रास्ता किया आसान

रोकी भी जा सकती है… हाइटेक प्रचार ने जीत का रास्ता किया आसान नवादा कार्यालय. विधानसभा चुनाव परिणाम महागठबंधन के पक्ष में रहा़ इसके पीछे जदयू का हाईटेक प्रचार माना जा रहा है़ हाईटेक प्रचार के मैनेजमेंट प्रशांत किशोर की ओर से तैयार की गयी रणनीति के तहत चुनाव लड़ा गया़ इसका परिणाम महागंठबंधन को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 6:48 PM

रोकी भी जा सकती है… हाइटेक प्रचार ने जीत का रास्ता किया आसान नवादा कार्यालय. विधानसभा चुनाव परिणाम महागठबंधन के पक्ष में रहा़ इसके पीछे जदयू का हाईटेक प्रचार माना जा रहा है़ हाईटेक प्रचार के मैनेजमेंट प्रशांत किशोर की ओर से तैयार की गयी रणनीति के तहत चुनाव लड़ा गया़ इसका परिणाम महागंठबंधन को 178 सीटें प्राप्त हुई़ पिछले छह माह से पूरे बिहार में जदयू के हाइटेक प्रचार सभी विधान सभा क्षेत्रों में किया जा रहा था़ घर-घर दस्तक, परचा पर चर्चा, डीएनए जैसे कार्यक्रम हाइटेक प्रचार का ही देन रहा़ नवादा विधान सभा क्षेत्र में भी महागठबंधन के रथ को पूरे क्षेत्र में भ्रमण कराया गया था़ जदयू नेता निजाम खान उर्फ कल्लू नवादा विधान सभा में हाईटेक प्रचार की जिम्मेवारी ले रखी थी़ निजाम खान महागंठबंधन की जीत को जनता की जीत बताते हुए कहा कि इतने अधिक सीट प्राप्त होने के लिए हाईटेक प्रचार काफी सहारा बना़

Next Article

Exit mobile version