वास्तु शास्त्र का रखें ख्याल, बढ़ेगी समृद्धि दीपावली में सफाई का विशेष महत्व, घर के आस-पास भी करें सफाईप्रतिनिधि, वारिसलीगंज दीपावली के दिन मां लक्ष्मी हमारे घर आती हैं. इस अवधारणा को ध्यान में रखकर दीपावली के पहले घरों की सफाई व रंगाई की जाती है. हमारी इस कोशिश पर भी आधुनिकता का सोच हावी होते जा रहा है. फिर भी छोटी- छोटी बातों का ध्यान रखा जाये तो आधुनिकता के साथ-साथ पारंपरिक दृष्टि से भी घर को दीपावली पर नया लूक दे सकते हैं. सफाई का मतलब केवल घरों की सफाई से नहीं है. घर की पूरी सफाई के साथ-साथ आसपास की जगह भी साफ होनी चाहिए. केवल घर को चकाचक कर देने से लक्ष्मी आपका घर आने वाली नहीं है. इसके लिए आसपास की जगह को भी स्वच्छ रखें, तभी लक्ष्मी आपके घर आयेंगी. घर-आंगन की सफाई तो लोग प्रतिदिन करते हैं. लेकिन, आसपास की सफाई नहीं हो पाती है. शायद इसी बात को ध्यान में रखकर दीपावली, छठ जैसे त्योहार आते हैं. इसी बहाने लोग अपने आसपास की जगह को साफ कर अंदर व बाहर हर तरफ से स्वच्छ व शुद्घ हो जाते है. पर्व में साफ-सफाई का विशेष महत्व है. जबकि स्वास्थ्य के लिए भी साफ-सफाई जरूरी है. घर व कार्यालय को सजाते वक्त वास्तु शास्त्र का ख्याल रखा जाये, तो बात ही निराली होगी. वास्तुशास्त्र के अनुसार सजावट करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है. वास्तुशास्त्र का छोटी-मोटी बातों का ध्यान रखने से घर में सुख-समृद्धि आती है. लक्ष्मी-पूजन का विधि पंडित मार्कंडेय मिश्र ने बताया कि दीपावली ज्ञान व प्रकाश का प्रतीक है. यह धार्मिक, संस्कृति व सामाजिक विशिष्टता को भी दर्शाता है. ब्राहृाणों के अनुसार, लक्ष्मी पूजन गणेश के साथ करने से लक्ष्मी स्थायी रखते है. लक्ष्मी पूजन हमेशा स्थिर लगन में करना चाहिए. साथ ही लक्ष्मी पूजन के समय मन को स्थिर करना चाहिए.रंगोली ने मन मोहा दीपावली में रंगोली बनाने की परंपरा वर्षों पुरानी है. ऐसी मान्यता है कि आकर्षक रंगोली सजाने वाले घरों में लक्ष्मी खुशी-खुशी आती है. यहीं कारण है कि दीपावली को लेकर घर-घर में रंगोली सजाई जा रही है. स्कूली छात्रा अपने घर के दरवाजे पर विभिन्न रंगो व आकृतियों की आकर्षक रंगोली सजा रही है. इन बातों का रखें ध्यानबंद घड़ी घर, दुकान व ऑफिस में न रखें.चाकू-कैंची खुले स्थानों में न रखें व उपहार में न दें.झाड़ू, पोंछा व कुड़ेदान को हमेशा छिपा कर रखें.रात में कपड़े बाहर में न सुखायें.हिंसात्मक तसवीर को घर में न लगाये.शयनकक्ष में पानी के झरने व समुद्र का चित्र न लगाये. मुख्य द्वार पर तुलसी का पौधा लगाये.
BREAKING NEWS
वास्तु शास्त्र का रखें ख्याल, बढ़ेगी समृद्धि
वास्तु शास्त्र का रखें ख्याल, बढ़ेगी समृद्धि दीपावली में सफाई का विशेष महत्व, घर के आस-पास भी करें सफाईप्रतिनिधि, वारिसलीगंज दीपावली के दिन मां लक्ष्मी हमारे घर आती हैं. इस अवधारणा को ध्यान में रखकर दीपावली के पहले घरों की सफाई व रंगाई की जाती है. हमारी इस कोशिश पर भी आधुनिकता का सोच हावी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement