रोकें … पटाखे फोड़ते वक्त बरतें सावधानी- दीपावली है खुशियों का पर्व

रोकें … पटाखे फोड़ते वक्त बरतें सावधानी- दीपावली है खुशियों का पर्व वारिसलीगंज दीपावली खुशियों का पर्व है. इसमें दीये जलाए जाते है और पटाखे फोडे़ जाते है. पटाखे फोड़ते समय विशेष ख्याल रखा जाना चाहिए. खासकर बच्चों को पटाखे फोड़ते समय सावधानी बरतनी चाहिए. क्योंकि इस दौरान शरीर का कोई हिस्सा जल जाए तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 6:50 PM

रोकें … पटाखे फोड़ते वक्त बरतें सावधानी- दीपावली है खुशियों का पर्व वारिसलीगंज दीपावली खुशियों का पर्व है. इसमें दीये जलाए जाते है और पटाखे फोडे़ जाते है. पटाखे फोड़ते समय विशेष ख्याल रखा जाना चाहिए. खासकर बच्चों को पटाखे फोड़ते समय सावधानी बरतनी चाहिए. क्योंकि इस दौरान शरीर का कोई हिस्सा जल जाए तो तुरंत जले हुए स्थान को ठंडा पानी में डुबो देना चाहिए. अगर ज्यादा जल जाए तो अच्छे चिकित्सक से अविलंब ईलाज करवायें. इन बातों का रखें ख्यालपटाखा फोड़ते समय हाथ जल जाये तो पानी में हाथ को डुबा दें.पटाखे से निकालने वाली धुएं जहरीले होते है, जो त्वचा के लिए हानिकारक है.निकलने वाली आवाज से कान की झिल्ली से नुकसान हो सकता है.पटाखा छोड़ने वाली जगह से मिर्गी के रोगी को दूर रहना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version