महिलाओं ने की दीप दान
महिलाओं ने की दीप दान काशीचक. कार्तिक माह की नरक चतुर्थी को लेकर महिलाओं ने गंगा स्नान कर दीप का दान किया़ अनिरुद्ध पांडेय बताते हैं कि कार्तिक में गंगा स्नान करने से पाप का नाश होता है़ वहीं दीप का दान करने से लक्ष्मी व सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है़ पितरों को नरक […]
महिलाओं ने की दीप दान काशीचक. कार्तिक माह की नरक चतुर्थी को लेकर महिलाओं ने गंगा स्नान कर दीप का दान किया़ अनिरुद्ध पांडेय बताते हैं कि कार्तिक में गंगा स्नान करने से पाप का नाश होता है़ वहीं दीप का दान करने से लक्ष्मी व सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है़ पितरों को नरक से मुक्ति मिलती है़ कार्तिक माह धार्मिक व अाध्यात्मिक माना जाता है़ इस लिए पूरा माह पवित्रता व स्वच्छता को लेकर महिलाएं गंगा स्नान कर दीपावली व छठ में अर्घ देंती हैं. धनतेरस, नरक चर्तुदशी, दीपावली व छठ समेत कई महत्वपूर्ण व्रत हिंदू धर्मावलंबी मनाते है़ं मगध क्षेत्र की परंपरा है कि रात में घर के सभी सदस्यों के भोजन कर लेने के बाद घर की श्रेष्ठ (उम्र में) स्त्री पुराने दीपक या गोबर के दीपक में तेल और कपड़े की बत्ती बनाकर घर के बाहर गंदगी स्थान पर दीप का दान करती है और गंदगी मिटाकर सुख-समृद्धि की कामना करती है़ इस दीपक को यम दिया कहा जाता है़ इस रात अमावश्या आगमन पर महाकाली की निशा पूजा होती है और लक्ष्मी गणेश की पूजा भी होती है़