हड़ताल पर गये सफाई कर्मचारी
हड़ताल पर गये सफाई कर्मचारी दीपावली पर शहर में फैला रहेगा कचरों का ढेरनवादा कार्यालय. पांच सूची मांगों को लेकर सफाई मजदूर संघ की एक बैठक सोमवार व मंगलवार को आंबेडकर पार्क में द्वारिका दास की अध्यक्षता में संपन्न हुई़ संघ के संरक्षक दिनेश कुमार अकेला की मौजूदगी में बैठक का संचालन अर्जुन डोम ने […]
हड़ताल पर गये सफाई कर्मचारी दीपावली पर शहर में फैला रहेगा कचरों का ढेरनवादा कार्यालय. पांच सूची मांगों को लेकर सफाई मजदूर संघ की एक बैठक सोमवार व मंगलवार को आंबेडकर पार्क में द्वारिका दास की अध्यक्षता में संपन्न हुई़ संघ के संरक्षक दिनेश कुमार अकेला की मौजूदगी में बैठक का संचालन अर्जुन डोम ने की़ बैठक में सभी उपस्थित सफाई कर्मियों ने पांच सूची मांगों को पूर्ति नहीं किये जाने पर 11 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की़ संघ के संरक्षक दिनेश कुमार अकेला ने बताया कि वर्षों से कार्यरत मजदूरों को स्थायी करने, श्रेणी क्रमानुसार वेतन देने, छठे वेतनमान को लागू करने, सफाईकर्मी के परिवार को अनुकंपा के आधार पर बहाल करने, सभी को आवासीय परचा, पक्का मकान के साथ ही सरकारी सुविधा मुहैया कराने की मांग शामिल है़ उन्होंने बताया कि इस संबंध में संबंधित पदाधिकारियों व जन प्रतिनिधियों को कई बार आवेदन दिया गया है़ परंतु, आज तक कोई मांग पूरी नहीं हुई़ आश्वासन व वादा से ऊब कर सफाईकर्मी हड़ताल पर जाने को बाध्य है़ं सफाई कर्मियों ने कहा है कि मांगों को पूरा होने तक सफाईकर्मी हड़ताल पर डटे रहेंगे़ हड़ताल से संबंधित सूचना डीएम, एसडीओ व नगर पर्षद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया है़ मजदूरों के हड़ताल पर जाने से शहरवासियों को दीपावली त्योहार पर गंदगी का सामना करना पड़ेगा़ जगह-जगह कूड़ों का अंबार देखने को मिलेगा़