लावारिस नवजात बच्ची को भेजा गया बाल अनाथालय
लावारिस नवजात बच्ची को भेजा गया बाल अनाथालय नवादा कार्यालय. मंगलवार को नगर थाना क्षेत्र के लोहानी बिगहा सड़क के किनारे लावारिस अवस्था में एक नवजात बच्ची मिली. लक्ष्मी पूजा के इस माहौल में लक्ष्मी का अनादर करने वाली ऐसे माता ने नवजात बच्ची को झाड़ी के किनारे फेंक दिया. बच्ची के रोने की आवाज […]
लावारिस नवजात बच्ची को भेजा गया बाल अनाथालय नवादा कार्यालय. मंगलवार को नगर थाना क्षेत्र के लोहानी बिगहा सड़क के किनारे लावारिस अवस्था में एक नवजात बच्ची मिली. लक्ष्मी पूजा के इस माहौल में लक्ष्मी का अनादर करने वाली ऐसे माता ने नवजात बच्ची को झाड़ी के किनारे फेंक दिया. बच्ची के रोने की आवाज पर स्थानीय लोगों की भीड़ वहां जुट गयी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी. जहां से नवजात बच्ची को बाल संरक्षण इकाई को सौंपा गया. बाल संरक्षण फोरम के अध्यक्ष राजीव नयन के निर्देश पर कर्मियों ने नवजात बच्ची को बिहारशरीफ स्थित बाल अनाथालय में भेज दिया है. लावारिस बच्ची के फेंके जाने की घटना पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.