धूमधाम से मना दीपावली
धूमधाम से मना दीपावली कौआकोल. प्रखंड क्षेत्र में परंपरागत ढंग से दीपावली मनाया गया. मौके पर पटाखे तथा मिठाईयों की जमकर खरीदारी हुई. दुकानदारों ने इस अवसर पर अपनी दुकानों में मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना किया. बच्चे लोगों में दीपावली को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखा.अबकरपुर संवाददाता के अनुसार, दीपावली अकबरपुर में हर्षोंल्लास के साथ […]
धूमधाम से मना दीपावली कौआकोल. प्रखंड क्षेत्र में परंपरागत ढंग से दीपावली मनाया गया. मौके पर पटाखे तथा मिठाईयों की जमकर खरीदारी हुई. दुकानदारों ने इस अवसर पर अपनी दुकानों में मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना किया. बच्चे लोगों में दीपावली को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखा.अबकरपुर संवाददाता के अनुसार, दीपावली अकबरपुर में हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर लोग अपने-अपने घरों और दुकानों की साफ-सफाई कर लक्ष्मी-गणेश की पूजा अर्चना की. रंग-बिरंगे झालरों, दीपों से पूरा बाजार आकर्षक ढ़ग से सजाया गया था.दीपावली की पूर्व संध्या पर साधो लाल आर्य साह कन्या इंटर विद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें कई छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. वारिसलीगंज संवाददाता के अनुसार,बुधवार को प्रखंड क्षेत्र में दीपों का त्योहार प्रेम व सद्भावना के माहौल में मनाया गया. लोग संध्या से ही घर व दुकान को दीपों से सजाया. बल्ब व मिट्टी के दीया से पूरे क्षेत्र जगमग करता रहा.