महादलितों का घर नहीं हुआ रोशन

महादलितों का घर नहीं हुआ रोशन रोह. प्रखंड के महरावां व कटहरा गांव के महादलितों का घर दीपावली में रोशन नहीं हुआ. क्योंकि, इस दिवाली में भी इन गांवों के महादलितों को स्थानीय डीलर द्वारा राशन व केरोसिन का वितरण नहीं किया गया. इसके कारण लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. एक ओर बिजली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 6:55 PM

महादलितों का घर नहीं हुआ रोशन रोह. प्रखंड के महरावां व कटहरा गांव के महादलितों का घर दीपावली में रोशन नहीं हुआ. क्योंकि, इस दिवाली में भी इन गांवों के महादलितों को स्थानीय डीलर द्वारा राशन व केरोसिन का वितरण नहीं किया गया. इसके कारण लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. एक ओर बिजली की आंखमिचौनी जारी थी. वहीं, डीलर द्वारा केरोसिन का वितरण नहीं किया गया. इसके कारण महादलितों के घरों में अंधेरी छाया रहा. डीलर दिलीप कुमार के विरुद्ध इन गांवों के लोगों ने कई बार डीएम व संबंधित पदाधिकारी से शिकायत कर चुके हैं. इसके बावजूद इनकी समस्यओं की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया गया. लोगों ने हाल में छह नवंबर को मगध प्रमंडल के आयुक्त, डीएम, अनुमंडलाधिकारी रजौली से डीलर दिलीप कुमार की शिकायत सुबोध कुमार, विकास राजवंशी, अलखदेव राम, मदन राजवंशी, महेंद्र मांझी, धनेश्वर चौधरी, अनील चौधरी, बासो देवी आदि दर्जनों लोगों ने किया है. ग्रामीणों की यह भी शिकायत है कि डीलर दिलीप कुमार का कहना है कि जहां भी शिकायत करना है वहां शिकायत करो हमार कोई कुछ नहीं बिगाड़ेगा.

Next Article

Exit mobile version