पुरानी मूर्तियों व हवन सामग्रियों को किया संग्रह

पुरानी मूर्तियों व हवन सामग्रियों काे किया संग्रह बजरंग दल ने उठाया कदम फोटो-5नवादा कार्यालय. दीपावली की समाप्ति के बाद दुकानदारों द्वारा नये लक्ष्मी गणेश प्रतिमा स्थापित की गयी व पुरानी प्रतिमाओं व हवन समाग्रियों को समुचित स्थल तक नष्ट करने के लिए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सौंप दिया़ गुरुवार की सुबह बजरंग दल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 6:55 PM

पुरानी मूर्तियों व हवन सामग्रियों काे किया संग्रह बजरंग दल ने उठाया कदम फोटो-5नवादा कार्यालय. दीपावली की समाप्ति के बाद दुकानदारों द्वारा नये लक्ष्मी गणेश प्रतिमा स्थापित की गयी व पुरानी प्रतिमाओं व हवन समाग्रियों को समुचित स्थल तक नष्ट करने के लिए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सौंप दिया़ गुरुवार की सुबह बजरंग दल की दो गाड़ियां शहर के विभिन्न चौक चौराहों से गुजरते हुए विभिन्न दुकानों से देवी-देवताओं की पुरानी प्रतिमाओं, कैंलेडर, महापुरुषों का चित्र व हवन सामग्री इकट्ठा किया़ बजरंग दल के जिला संयोजक जितेंद्र प्रताप जीतू ने बताया कि बजरंग दल के इस अभियान में सारे व्यवसायियों का सहयोग मिल रहा है़ संग्रह किये गये सभी प्रतिमाओं, कैंलेडरों व हवन सामग्री को विधि-विधान से बहती नदी में प्रवाहित किया जायेगा़ नगर संयोजक जीतू स्वर्णकार ने कहा कि सदस्यों के सहयोग के साथ-साथ दुकानदारों का सहयोग मिल रहा है, नहीं तो पहले पुरानी प्रतिमाओं को यत्र-तत्र फेंक दिया करते थे़ इस अभियान में राजा यादव, पवन प्रताप, गौरव कुमार, मंटू यादव, सौरभ कमार, मनीश कुमार, चिंटू, शिवम राज, रौशन, शुभम आदि का काफी सहयोग मिला.

Next Article

Exit mobile version