मनी दीपावली व गोवर्द्धन पूजा

मनी दीपावली व गोवर्द्धन पूजा मेसकौर. प्रखंड में कमर तोड़ती महंगाई को पीछे छोड़ते हुए प्रखंडवासिों ने जमकर मनायी दीपावली व गोवर्धन पूजा. एक दिन पहले ही सभी बच्चे, बूढ़े पटाखा, मिठाई व दीये आदि खरीदते देखे गये. सीमामढ़ी में क्रांतिक अमावस्या को लेकर श्रद्घालुओं ने स्नान-ध्यान तालाब में किया. प्रखंड के लगभग सभी क्षेत्रों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 6:55 PM

मनी दीपावली व गोवर्द्धन पूजा मेसकौर. प्रखंड में कमर तोड़ती महंगाई को पीछे छोड़ते हुए प्रखंडवासिों ने जमकर मनायी दीपावली व गोवर्धन पूजा. एक दिन पहले ही सभी बच्चे, बूढ़े पटाखा, मिठाई व दीये आदि खरीदते देखे गये. सीमामढ़ी में क्रांतिक अमावस्या को लेकर श्रद्घालुओं ने स्नान-ध्यान तालाब में किया. प्रखंड के लगभग सभी क्षेत्रों में ड्रामा, नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम का शांतिपूर्वक आयोजन किया गया. किसी भी क्षेत्र में पुलिस गश्ती नहीं देखी गयी. इसके बावजूद दोनों पर्व धूमधाम से मनाया गया.

Next Article

Exit mobile version