छठ घाटों की कुव्यवस्था से लोग परेशान
छठ घाटों की कुव्यवस्था से लोग परेशान मेसकौर. प्रखंड में जितने भी छठ घाट हैं वहां की गंदगी व कुव्यवस्था से प्रखंडवासी परेशान हैं. ऐतिहासिक सीतामढ़ी में छठ के लिए एक मात्र घाट है, लेकिन उसमें पानी एक बूंद भी नहीं है. पहले मुखिया अचालश सिंह ने अपने फंड से इस तालाब का साफ-सफाई एवं […]
छठ घाटों की कुव्यवस्था से लोग परेशान मेसकौर. प्रखंड में जितने भी छठ घाट हैं वहां की गंदगी व कुव्यवस्था से प्रखंडवासी परेशान हैं. ऐतिहासिक सीतामढ़ी में छठ के लिए एक मात्र घाट है, लेकिन उसमें पानी एक बूंद भी नहीं है. पहले मुखिया अचालश सिंह ने अपने फंड से इस तालाब का साफ-सफाई एवं पानी की व्यवस्था किया था़ तब छठ के लिए यह स्थान तैयार हुआ था. लेकिन, इस बार वह भी कतरा रहे हैं. प्रशासन भी आंख बंद कर बैठा है. इस बार प्रखंड में छठ घाटों पर कैसे छठ मनाया जायेगा. यह तो सूर्य भगवान पर ही निर्भर करता है.