प्रत्येक माह नहीं मिल रहा राशन-केरोसिन
प्रत्येक माह नहीं मिल रहा राशन-केरोसिन नवादा कार्यालय. वारिसलीगंज के बोझमा के रहनेवाले रामाशीष मांझी ने शिकायत किया कि जनवितरण प्रणाली के दुकानदार द्वारा प्रत्येक माह राशन-केरोसिन नहीं बांटा जा रहा है. इसके अलावा सिसवां के नंद मांझी, कौशल किशोर सिंह, सोनी देवी, सोना देवी ने भी डीलर द्वारा राशन उपलब्ध नहीं कराये जाने की […]
प्रत्येक माह नहीं मिल रहा राशन-केरोसिन नवादा कार्यालय. वारिसलीगंज के बोझमा के रहनेवाले रामाशीष मांझी ने शिकायत किया कि जनवितरण प्रणाली के दुकानदार द्वारा प्रत्येक माह राशन-केरोसिन नहीं बांटा जा रहा है. इसके अलावा सिसवां के नंद मांझी, कौशल किशोर सिंह, सोनी देवी, सोना देवी ने भी डीलर द्वारा राशन उपलब्ध नहीं कराये जाने की शिकायत दर्ज करायी. यह सभी लोग गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में शिकायत करने आये थे. उनकी अनुपस्थिति में डीडीसी एसएम सुल्तान कैसर ने फरियादियों की शिकायतें सुनी़ मुगलाखार के सिद्दकी अंसारी, शबनम परवीन, रेहाना खातून ने भी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत राशन कूपन नहीं मिलने की शिकायत की़ इधर, हिसुआ के नरेश प्रसाद ने हिसुआ तेली टोला के अर्जुन साव पर जबरदस्ती जमीन कब्जा कर ढलाई करने की शिकायत की है़ रजौली के भाइजी, गीता ग्राम के अर्जुन चौधरी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी पर इंदिरा आवास नहीं देने का आरोप लगाया है़ दूसरी तरफ एसपी के जनता दरबार में अकबरपुर के पूर्णाडीह निवासी रिंकू कुमारी ने सीताराम प्रसाद, आकाश कुमार, दशरथ महतो, प्रभु महतो, यशोदा कुमारी पर मकान हड़प कर कब्जा करने का आरोप लगाया है़ प्रसाद बिगहा के सविता कुमारी ने महिला थाना प्रभारी पर आरोपितों को गिरफ्तार नहीं करने की शिकायत दर्ज करायी है़ एसपी की अनुपस्थिति में ओएसडी मोहम्मद सरबर आलम ने फरियादों की शिकायत दर्ज की़