मौरिया केकरा पहनैवे गे माई
मौरिया केकरा पहनैवे गे माई सिरदला. बुधवार की रात पुलिस की गोलीबारी से हुई युवक की मौत पर पूरे लौंद बाजार में शोक की लहर दौड़ गयी. सभी के जबान पर पुलिस की बर्बरता की कहानी सुनाते सुनाते मुंह में फेफरी जम रहे थे. सभी लोग एक ही चर्चा कर रहे थे कि घर का […]
मौरिया केकरा पहनैवे गे माई सिरदला. बुधवार की रात पुलिस की गोलीबारी से हुई युवक की मौत पर पूरे लौंद बाजार में शोक की लहर दौड़ गयी. सभी के जबान पर पुलिस की बर्बरता की कहानी सुनाते सुनाते मुंह में फेफरी जम रहे थे. सभी लोग एक ही चर्चा कर रहे थे कि घर का होनहार लड़का मौत के मुंह मे चला गया. मृतक पप्पू चौधरी की मां सोना देवी अपने बेटे की शव से लिपट कर दहाड़े मारमार के रो रही थी. कौन बेटवा अब हमर बैंकवा में नौकरियां करतैय गे मायं. हम केकरा मौरीया पहनैवय गे मायं. पप्पू चौधरी के दादा प्यारे चौधरी पागलों की तरह सभी प्रशासन के लोगों से अपने पोते की जिदंगी पैर में लिपट-लिपटकर मांग रहे थे. पप्पू चौधरी अकबरपुर थाना के मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में बैंक मित्र के पद पर कार्य करता था.