पटाखे छोड़ने में दो स्थानों पर आगजनी

नवादा कार्यालय/रजौली : दीपावली की रात सब्जी बाजार स्थित अशोक गुप्ता के मकान में दीये से लगे आग के कारण हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति जल कर राख हो गयी़ घटना की सूचना पाकर पहुंचे अग्निशमन दस्ता के कर्मियों ने आग पर काबू पाया गया़ उधर, रजौली थाना क्षेत्र के अमावां गांव में दीपावली के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 6:35 AM
नवादा कार्यालय/रजौली : दीपावली की रात सब्जी बाजार स्थित अशोक गुप्ता के मकान में दीये से लगे आग के कारण हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति जल कर राख हो गयी़ घटना की सूचना पाकर पहुंचे अग्निशमन दस्ता के कर्मियों ने आग पर काबू पाया गया़ उधर, रजौली थाना क्षेत्र के अमावां गांव में दीपावली के पटाखा छोड़ने से धनुकधारी सिंह का घर जल गया.
जिसे ग्रामीणों के सहयोग से त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया गया. आग लगने से घर का गौशाला में एक पशु भी जलने से घायल हो गया है.
किसी पर लक्ष्मी मेहरमान, तो कोई कंगाल
लक्ष्मी पूजा के मौके पर प्रतिवर्ष खेले जाने वाले जुआ सट्टेबाजी का खेल देर रात तक चलता रहा़ शहर के कचहरी रोड, पुरानी जेल रोड, पुरानी बाजार, गोला रोड, प्रसाद बिगहा, थाना रोड आदि इलाकों में लोगों द्वारा जुआ का खेल होता रहा़ खेल में किसी पर लक्ष्मी मेहरमान हुई, तो वह लखपति बन गया और कोई लाख रुपये लेकर खेलने बैठा तो कंगाल बन गया़

Next Article

Exit mobile version