प्रह्लाद ने स्वीकारी दोहरे हत्याकांड में संलप्तिता

प्रह्लाद ने स्वीकारी दोहरे हत्याकांड में संलिप्तता पुलिस रिमांड पर लेकर कर रही पूछताछ वारिसलीगंज. शेखपुरा जिले के कसार गांव निवासी अनिल कुमार महतो व आनंदी राम हत्या कांड के आरोपित थाना क्षेत्र के मय गांव के प्रह्लाद सिंह ने पुलिस के समक्ष हत्या की बात स्वीकार की है. जानकारी के अनुसार, श्री सिंह को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 6:51 PM

प्रह्लाद ने स्वीकारी दोहरे हत्याकांड में संलिप्तता पुलिस रिमांड पर लेकर कर रही पूछताछ वारिसलीगंज. शेखपुरा जिले के कसार गांव निवासी अनिल कुमार महतो व आनंदी राम हत्या कांड के आरोपित थाना क्षेत्र के मय गांव के प्रह्लाद सिंह ने पुलिस के समक्ष हत्या की बात स्वीकार की है. जानकारी के अनुसार, श्री सिंह को पुलिस ने गुरुवार को 24 घंटे के रिमांड पर लिया था. इस दौरान पुलिस के सामने कांड से संबंधित कई जानकारियां हासिल की. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि आरोपित दोहरे हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. साथ ही हत्या का स्थल व लाश को ठिकाने लगाने वाले स्थल को भी साथ में जाकर दिखाया. उन्होंने बताया कि शेखपुरा जिले के रसलपुर निवासी धीरज अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. वह बेहद शातिर किस्म का है. इस कांड में छह लोगों की संलिप्तता है. इसमें तीन जेल के अंदर है और तीन फरार चल रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version