12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखायी प्रतिभा

दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखायी प्रतिभा नालंदा के कारु यादव को मिला गोल्ड मेडलहरिश्चंद्र स्टेडयम में किया गया दंगल प्रतियोगिता का आयोजनफोटो-6नवादा (नगर)दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों ने शुक्रवार को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. हरिश्चंद्र स्टेडियम के मैदान में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में कई जिलों को पहलवानों ने भाग लिया. दंगल प्रतियोगिता का आयोजन […]

दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखायी प्रतिभा नालंदा के कारु यादव को मिला गोल्ड मेडलहरिश्चंद्र स्टेडयम में किया गया दंगल प्रतियोगिता का आयोजनफोटो-6नवादा (नगर)दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों ने शुक्रवार को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. हरिश्चंद्र स्टेडियम के मैदान में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में कई जिलों को पहलवानों ने भाग लिया. दंगल प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व राज्य मंत्री व विधायक राजबल्लभ प्रसाद के नेतृत्व में किया गया. आयोजित प्रतियोगिता में नालंदा जिले की गिरियक के पहलवान कारु यादव ने गोल्ड मेडल जीता. गोल्ड मेडल के उप विजेता का पुरस्कार वारिसलीगंज निवासी मारुति यादव ने जीता. वहीं, सिल्वर मेडल पर कुम्हरी के कमलेश यादव व उप विजेता के रूप में मोहित यादव ने कब्जा जमाया. दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिला. एक-दूसरे को पटखनी देने में पहलवानों का हौसला देखते बन रहा था. जिला के अलावा दूसरे जिलों से आये पहलवानों द्वारा लंगोट पहन कर जो प्रदर्शन किया उसे देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे. राजद विधायक दल की बैठक होने के कारण विधायक राजबल्लभ प्रसाद दंगल में मौजूद नहीं थे. उनकी अनुपस्थिति में राजद जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ने विजेता कारू यादव गोल्ड मेडल व एक हजार रुपये दिया. वहीं, वरीय नेता अनिल मेहता ने उप विजेता को पुरस्कार दिया. रजत वर्ग में विजेता कमलेश कुमार को प्रो रमेश्वर यादव तथा उप विजेता मोहित यादव को राजद कोषाध्यक्ष वाल्मीकि यादव ने पुरस्कृत किया. दंगल प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले सभी पहलवानों को लंगोटा तथा सौ रुपये नकद दिया गया. दंगल प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका शिक्षक राम विलास प्रसाद एवं प्रो धनराज ने निभायी. कार्यक्रम में मथुरा यादव, सुरेंद्र यादव, रामकृष्ण राजवंशी, अरुण वर्मा, रवींद्र यादव व शिव कुमार प्रसाद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें