बोकारो का सुधीर बना विजेता

बोकारो का सुधीर बना विजेता अंधरवारी में हुआ दंगल प्रतियोगितानवादा (नगर)रजौली प्रखंड के अंधरवारी गांव में गोवर्द्धन पूजा के अवसर पर दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में बिहार सहित झारखंड के कई पहलवानों ने हिस्सा लिया. स्थानीय किसान उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित पहलवानों ने अपने दांव-पेच का भरपूर इस्तेमाल किया. प्रतियोगिता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 7:54 PM

बोकारो का सुधीर बना विजेता अंधरवारी में हुआ दंगल प्रतियोगितानवादा (नगर)रजौली प्रखंड के अंधरवारी गांव में गोवर्द्धन पूजा के अवसर पर दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में बिहार सहित झारखंड के कई पहलवानों ने हिस्सा लिया. स्थानीय किसान उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित पहलवानों ने अपने दांव-पेच का भरपूर इस्तेमाल किया. प्रतियोगिता के आयोजन में प्रमंडलीय डाक कर्मचारी संघ के सचिव सह समाजसेवी अंबिका चौधरी सक्रिय रूप से जुटे रहे. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार झारखंड बोकारो के सुधीर यादव ने जीता, द्वितीय पुरस्कार सिरदला के अशोक यादव तथा तीसरा पुरस्कार मड़रा के मनोज यादव को मिला. विजेता पहलवानों को स्वर्ण, रजत व कास्य पदक के अलावे नकद व लंगोटा भी उपहार में दिया गया. रेफरी की भूमिका वरीय पहलवान भुवनेश्वर प्रसाद यादव ने निभाया. विजेताओं को विधायक प्रकाश वीर व पूर्व प्रखंंड प्रमुख के पति अंबिका चौधरी ने सम्मानित किया. आयोजन को सफल बनाने में राम विलास प्रसाद यादव, राजेंद्र प्रसाद, सत्येंद्र प्रसाद आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया. नेहरू युवा केंद्र समिति अंधरवारी ने भी सक्रिय योगदान दिया.

Next Article

Exit mobile version