असामाजिक तत्वों के हरकत से सहमे हैं लोग
असामाजिक तत्वों के हरकत से सहमे हैं लोग धमौल. बाजार में लगातार हो रही अगलगी की घटना से बाजार के लोग सहमे हैं. ढोढा पंचायत के मुखिया डॉ अरुण कुमार, पूर्व उप प्रमुख गजाधर यादव व दिनेश साव ने बताया कि असामाजिक तत्वों द्वारा इस तरह की घटनाएं की जा रही है.. पुलिस व प्रशासन […]
असामाजिक तत्वों के हरकत से सहमे हैं लोग धमौल. बाजार में लगातार हो रही अगलगी की घटना से बाजार के लोग सहमे हैं. ढोढा पंचायत के मुखिया डॉ अरुण कुमार, पूर्व उप प्रमुख गजाधर यादव व दिनेश साव ने बताया कि असामाजिक तत्वों द्वारा इस तरह की घटनाएं की जा रही है.. पुलिस व प्रशासन इसे रोक पाने में असर्मथ दिख रहे हैं .मामले में निर्दोष लोगों का नाम डाल कर पुलिस खानापूर्ति करने में जुटी रहती है़ ऐसी स्थिति में निर्दोश लोग सहमे हुए हैं.