चार दिवसीय छठ पूजा आज से शुरू

चार दिवसीय छठ पूजा आज से शुरू पूजा सामग्री की खरीदारी को लेकर बाजारों में रही भीड़मिर्जापुर सूर्य घाट में पानी लाने के लिए किये जा रहे उपायजिला प्रशासन व नगर पर्षद के अधिकारी साफ-सफाई व अन्य व्यवस्था कराने में हैं जुटे फोटो- 10,11,12नवादा (नगर)सूर्योपासना का महापर्व छठ का चार दिवसीय उत्सव रविवार से शुरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 6:59 PM

चार दिवसीय छठ पूजा आज से शुरू पूजा सामग्री की खरीदारी को लेकर बाजारों में रही भीड़मिर्जापुर सूर्य घाट में पानी लाने के लिए किये जा रहे उपायजिला प्रशासन व नगर पर्षद के अधिकारी साफ-सफाई व अन्य व्यवस्था कराने में हैं जुटे फोटो- 10,11,12नवादा (नगर)सूर्योपासना का महापर्व छठ का चार दिवसीय उत्सव रविवार से शुरू हो जायेगा. छठ पर्व को लेकर सूर्य घाटों की सफाई के अलावा अन्य तैयारी जोरों पर चल रही है. मिर्जापुर सूर्य घाट में पानी लाने के लिए नगर पर्षद व जिला प्रशासन के अधिकारी जुटे हुए हैं. शनिवार को भी नगर पर्षद के सफाईकर्मी व जेसीबी से नदी को गड्ढा कर पानी लाने की कोशिश में जुटे रहे. इस वर्ष बारिश कम होने के कारण नदी में पानी बिल्कुल भी नहीं है. पिछले वर्षों तक स्थानीय डैम का पानी खोल कर नदी में अर्घ के लायक पानी उपलब्ध कराया जाता रहा है. लेकिन, इस वर्ष डैम सूखा रहने के कारण पानी लाने में काफी समस्या हो रही है. शनिवार को ही अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने छठ घाट का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया. सदर एसडीओ ने कहा कि यदि नदी में पानी उपलब्ध नहीं हो पाया तो काफी परेशानी होगी. छठ व्रतियों की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर पानी लाने की कोशिश में जुटा है. शनिवार को सूर्य घाट की साफ-सफाई में दर्जनों सफाई कर्मी जुटे रहे. सूर्य मंदिर में दो पक्के बड़े तालाब हैं. जबकि, दो छोटे तालाबनुमा पक्के जलाशय में भी पानी भर कर अर्घ के लिए तैयार किया जा रहा है. नदी में पानी लाने के लिए नगर पर्षद द्वारा स्थानीय लोगों से मदद भी ली जा रही है. सूर्य घाट से लगभग दो किलोमीटर दूर नेगीपुर गांव में लगभग 15 से अधिक किसानों द्वारा मोटर चलाकर नदी में पानी छोड़ा जा रहा है. संभव है. रविवार तक नदी में काम लायक पानी उपलब्ध हो जायेगा. नगर पर्षद के उप मुख्य पार्षद सरोज सिंह ने बताया कि नदी घाट की सफाई की जा रही है. पानी नदी में आये इसके लिए नेगीपुर गांव के किसानों से मदद ली जा रही है. जिला प्रशासन की ओर से भी सभी आवश्यक सुझाव व सहयोग किया जा रहा है. सूर्य घाट को बेहतर बनाने के लिए नगर पर्षद के कनीय अभियंता केके सिन्हा एवं उमेश प्रसाद सक्रियता से जुटे हुए है. वार्ड पार्षद राजेश कुमार मुरारी भी घाटों की साफ-सफाई व अन्य कार्यों में सहयोग कर रहे हैं. मोती बिगहा सूर्य मंदिर तालाब घाट की साफ-सफाई कर पानी भरने का काम शुरू कर दिया गया है. मोटर की मदद से तालाब में स्थानीय लोगों द्वारा पानी भरा जा रहा है. अर्घ के लिए किसी को परेशानी न हो इसके लिए तैयारी में लोग जुटे हैं. मंदिर का किया जा रहा रंग रोगनसूर्य घाट मंदिर की साफ-सफाई के साथ ही इसकी रंगाई-पुताई भी की जा रही है. मंदिर में पूजा के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है. मिर्जापुर सूर्य घाट के रास्तों के गड्ढों को मोरम डाल कर भरा जा रहा है. मंदिर परिसर व रास्ते में लाइट की पर्याप्त व्यवस्था की जायेगी. सूर्य घाट पर जिला प्रशासन द्वारा पेयजल, चिकित्सा के लिए एंबुलेंस आदि की व्यवस्था की गयी है. छठ की शुरुआत आज से सूर्य उपासना का चार दिवसीय महापर्व की शुरुआत रविवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो जायेगा. घरों की सफाई कर छठ व्रत के लिए लोग तैयारियों में पूरी तरह से जुट गये हैं. नहाय-खाय के दिन से ही छठ महाव्रत की शुरुआत हो जाती है. इस दिन से पवित्रता पर विशेष ध्यान दिया जाता है. नहाय-खाय के दिन से ही अरवा चावल, चने के दाल, कद्दू की सब्जी, आकाश फूल की पकौड़ी जैसे शुद्ध खाना को बनाया जाता है, जिसे लोग प्रसाद के रूप में ग्रहण करते है. बाजारों में दिखने लगी खरीदारों की भीड़पूजा की खरीदारी के लिए बाजारों में जबरदस्त भीड़ रही. छठ पूजा की खरीदारी के लिए किराना दुकानों, सब्जी बाजार, कपड़ों की दुकानों आदि में भीड़ रही. छठव्रत में इस्तेमाल होनेवाले अनाज, घी व अन्य पूजन सामग्रियों की खरीदारी भी लोगों ने की. आम के लकड़ी की बढ़ी डिमांडछठ पूजा में पवित्रता का विशेष ध्यान रखा जाता है. छठ पूजा के लिए प्रसाद बनाने का काम ईंट या मिट्टी से बने चूल्हे पर किया जाता है, जिसमें लकड़ी से खाना बनता है. चूल्हे में आग जलाने के लिए आम की लकड़ी का विशेष महत्व है. शनिवार को छठ पूजा के लिए कई लोगों को आम की लकड़ी की खरीदारी करते हुए देखा गया. मिर्जापुर रेलवे क्रॉसिंग, पार नवादा गया रोड, संकट मोचन मंदिर के निकट आदि स्थानों पर आम की लकड़ी बेचे जा रहे है. महंगाई के कारण 70 से 80 रुपये में 5 किलो आम की लकड़ी मिल रही है. आग जलाने के लिए गोयठा भी लोग खरीद रहे है.

Next Article

Exit mobile version