एटीएम में लगी रही लोगों की भीड़
एटीएम में लगी रही लोगों की भीड़ नवादा कार्यालयशनिवार को बैंकों में अवकाश रहने के कारण सभी एटीएम में रुपये निकालने के लिए उपभोक्ताओं की भीड़ लगी रही़ रुपये निकालने का सिलसिला दोपहर बाद ही बंद हो गया़ बैंकों में बंदी के बाद एटीएम में रुपये नहीं भरे जाने के कारण एटीएम के रुपये शनिवार […]
एटीएम में लगी रही लोगों की भीड़ नवादा कार्यालयशनिवार को बैंकों में अवकाश रहने के कारण सभी एटीएम में रुपये निकालने के लिए उपभोक्ताओं की भीड़ लगी रही़ रुपये निकालने का सिलसिला दोपहर बाद ही बंद हो गया़ बैंकों में बंदी के बाद एटीएम में रुपये नहीं भरे जाने के कारण एटीएम के रुपये शनिवार की दोपहर दो बजे के बाद ही खत्म हो गये. इससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा़ रविवार से शुरू हो रहे छठ पूजा के मौके पर भी उपभोक्ताओं को अपने रुपये निकालने के लिए बैंक खुलने का इंतजार करना पड़ेगा़ रविवार को भी रुपये के अभाव में एटीएम बंद रहेंगी. ऐसे में जरूरत मंद लोगों को रुपये के लिए दूसरे विकल्प का तलाश करना पड़ेगा़ भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, आइसीआइसीआइ, एचडीएफस बैंक, एक्सिस बैंक सहित कई बैंकों की एटीएम दोपहर बाद ही पैसा देने में अक्षम साबित हो रहीं थी, जिससे लाइन में खड़े उपभोक्ताओं को खाली हाथ लौटना पड़ा़ बैंक प्रबंधन की ओर से दो दिवसीय बैंकों की बंदी के कारण प्राय: आये दिन इस तरह की समस्या उत्पन्न हो रही है़ सोमवार को बैंक खुलने के बाद फिर से मंगलवार को बैंकों बं रहेंगे. उपभोक्ताओं को बैंकों से रुपये सोमवार को ही निकालना पड़ेगा़ बैंकों में लगातार बंदी से पर्व त्योहार के मौके पर लोगों को काफी परेशानी हो रही है़