आंगनबाड़ी केंद्र बंद पाये जाने पर चयनमुक्त होंगी सेविकाएं : डीएम

आंगनबाड़ी केंद्र बंद पाये जाने पर चयनमुक्त होंगी सेविकाएं : डीएम आंगनबाड़ी केंद्रों की भूमि उपलब्धता के लिए चलाया जायेगा विशेष अभियानआइसीडीएस की बैठक में डीएम ने दिया कई निर्देश फोटो-8नवादा कार्यालय आंगनबाड़ी केंद्रों के भूमि उपलब्धता के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास करें. इसके लिए अभियान चलाकर जिले के शत-प्रतिशत आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 7:32 PM

आंगनबाड़ी केंद्र बंद पाये जाने पर चयनमुक्त होंगी सेविकाएं : डीएम आंगनबाड़ी केंद्रों की भूमि उपलब्धता के लिए चलाया जायेगा विशेष अभियानआइसीडीएस की बैठक में डीएम ने दिया कई निर्देश फोटो-8नवादा कार्यालय आंगनबाड़ी केंद्रों के भूमि उपलब्धता के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास करें. इसके लिए अभियान चलाकर जिले के शत-प्रतिशत आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करवायें, ताकि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का अपना भवन का निर्माण हो सके. उक्त बातें जिलाधिकारी मनोज कुमार ने समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित आइसीडीएस की समीक्षा बैठक में कही. उन्होंने प्रखंडवार आंगनबाड़ी केंद्रों के निरीक्षण की समीक्षा के क्रम में कहा कि सिर्फ निरीक्षण की खानापूर्ति से काम नहीं चलेगा. बल्कि निरीक्षण का परिणाम दिखाई देना चाहिए. उन्होंने कहा कि निरीक्षण के क्रम में बंद पाये गये आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं को चयनमुक्त करने का प्रस्ताव दें .जिस केंद्र पर 15 से कम बच्चे उपस्थित हों वहां भी चयनमुक्त का प्रस्ताव दें. इसके अतिरिक्त सेवांत लाभ, एसी-डीसी बिल, जन शिकायत, सीडब्ल्यू जेसी, टीकाकरण, बच्चों के स्कूल पूर्व शिक्षा आदि का भी डीएम ने विस्तार से समीक्षा किया. उन्होंने 19 नवंबर को पोषाहार दिवस के अवसर पर निर्देश दिया कि उस दिन शत-प्रतिशत केंद्र खुला होना चाहिए एवं पोषाहार वितरण का सघन मॉनीटरिंग होनी चाहिए. बैठक में अनुपस्थित अकबरपुर एवं सिरदला के सीडीपीओ से डीएम ने स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि हर हाल में सीडीपीओ अपने परियोजना क्षेत्र के मुख्यालय में रहें. बैठक में डीपीओ आइसीडीएस मो कबीर, डीपीआरओ परिमल कुमार सहित सभी सीडीपीओ उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version