आर्य समाज ने मनाया 82 वां वार्षिकोत्सव

आर्य समाज ने मनाया 82 वां वार्षिकोत्सव रजौली. प्रसादी आर्य की अध्यक्षता में आर्य समाज का 82वां वार्षिकोत्सव मनाया गया. इसमें मध्यप्रदेश के होशंगाबाद के पुज्यवाद आचार्य आनंद पुरुषार्थी द्वारा वैदिक प्रवचन दिया गया एवं दिल्ली के पं श्री दिनेश दत्त आर्य एवं उत्तरप्रदेश के वहराइच के गीता पांडेय द्वारा मधुर भजन किया गया. 16 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 7:48 PM

आर्य समाज ने मनाया 82 वां वार्षिकोत्सव रजौली. प्रसादी आर्य की अध्यक्षता में आर्य समाज का 82वां वार्षिकोत्सव मनाया गया. इसमें मध्यप्रदेश के होशंगाबाद के पुज्यवाद आचार्य आनंद पुरुषार्थी द्वारा वैदिक प्रवचन दिया गया एवं दिल्ली के पं श्री दिनेश दत्त आर्य एवं उत्तरप्रदेश के वहराइच के गीता पांडेय द्वारा मधुर भजन किया गया. 16 नवंबर तक प्रतिदिन सुबह आठ बजे से 11 बजे तक यज्ञ, प्रवचन एवं भजन तथा रात में सात बजे से 10:30 बजे तक भजन व प्रवचन का आयोजन किया जायेगा. इस मौके पर बिहार राज्य आर्य प्रतिनिधि सभा पटना के प्रधान भाई वीरेंद्र जी, बिहार प्रादेशिक प्रतिनिधि उपसभा के अति विशिष्ट अतिथि डाॅ यूएस प्रसाद, आर्य समाज रजौली के मंत्री डाॅ राम प्यारे प्रसाद व कोषाध्यक्ष आदित्य प्रकाश आर्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version