बंद पडा राजकीय कल्याण छात्रावास
बंद पडा राजकीय कल्याण छात्रावास फोटो-15गोविंदपुर प्रखंड के तैलिक वैश्य इंटर विद्यालय गोविंदपुर का राजकीय कल्याण छात्रावास कई सालों से बंद पडा है. जबसे इस छात्रावास का प्रभारी मनोज कुमार पासवान थे,छात्रावास नियमित रूप से चल रहा था. छात्र रहे लेकिन जबसे उनका तबादला हुया तब से छात्रावास में ताला लगा हुआ है. छात्रावास के […]
बंद पडा राजकीय कल्याण छात्रावास फोटो-15गोविंदपुर प्रखंड के तैलिक वैश्य इंटर विद्यालय गोविंदपुर का राजकीय कल्याण छात्रावास कई सालों से बंद पडा है. जबसे इस छात्रावास का प्रभारी मनोज कुमार पासवान थे,छात्रावास नियमित रूप से चल रहा था. छात्र रहे लेकिन जबसे उनका तबादला हुया तब से छात्रावास में ताला लगा हुआ है. छात्रावास के वर्तमान प्रभारी कृष्ण प्रसाद शिक्षक सह प्रभारी हैं. लेकिन इनका छात्रावास पर कोई ध्यान नहीं है. छात्रवास के अंदर लोग अपने मवेशी बांध रहे हैं. छात्रवास के आसपास के लोगों का कब्जा है. छात्रवास रहने के बावजूद भी दूरदराज एवं नदी के पार के छात्रों को रहने के लिए काफी पैसा देकर रूम भाडा पर लेकर रहना पड रहा है.इससे दलित छात्र को पढाई में काफी परेशानी हो रही है. नियमित पढाई नहीं कर पा रहे हैं. इसकी जानकारी तिैलक वैश्य इंटर विद्यालय के दलित छात्रों ने दी है.