छठव्रतियों के आने-जाने के लिए व्यवस्था

छठव्रतियों के आने-जाने के लिए व्यवस्था हिसुआ. छठ व्रतियों के पहली व दूसरी अर्घ देने के लिए निकलते समय शाम और सुबह को पांचू कचहरी और मेन रोड में बेहतर व्यवस्था की जाती है. इस साल भी तैयारी है. साफ-सफाई के साथ कचहरी रोड और मेनरोड में कपड़ा बिछाने का काम किया जाता है. ट्रॉफिकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 6:59 PM

छठव्रतियों के आने-जाने के लिए व्यवस्था हिसुआ. छठ व्रतियों के पहली व दूसरी अर्घ देने के लिए निकलते समय शाम और सुबह को पांचू कचहरी और मेन रोड में बेहतर व्यवस्था की जाती है. इस साल भी तैयारी है. साफ-सफाई के साथ कचहरी रोड और मेनरोड में कपड़ा बिछाने का काम किया जाता है. ट्रॉफिकों का नियंत्रण समिति के वोलेंटियरों द्वारा किया जाता है. इस सारी बातों की तैयारी की जा रही है. मुहल्ले स्तर पर भी पांचू गढ़, बीच बाजार, गोदाम पर इस तरह की तैयारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version