19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हनुमानजी निगलेंगे भगवान भास्कर स्को

हनुमानजी निगलेंगे भगवान भास्कर स्को पांचू सेवा समिति ने की तैयारी, यहां सूर्य, बजरंगबली व मां पार्वती आदि की प्रतिमाओं का होगा दर्शन हिसुआ में चार-पांच जगहों पर सूर्य महोत्सव की तैयारीफोटो- 2प्रतिनिधि, हिसुआछठ पर्व के मौके पर हिसुआ में सूर्य महोत्सव की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. हिसुआ-नवादा मेन रोड, पांचू संगत […]

हनुमानजी निगलेंगे भगवान भास्कर स्को पांचू सेवा समिति ने की तैयारी, यहां सूर्य, बजरंगबली व मां पार्वती आदि की प्रतिमाओं का होगा दर्शन हिसुआ में चार-पांच जगहों पर सूर्य महोत्सव की तैयारीफोटो- 2प्रतिनिधि, हिसुआछठ पर्व के मौके पर हिसुआ में सूर्य महोत्सव की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. हिसुआ-नवादा मेन रोड, पांचू संगत में पांचू सेवा समिति की, पांचू कचहरी रोड में अराधना क्लब, पांचू की, बीच बाजार में और हिसुआ गोदाम आदि स्थानों पर तैयारी की जा रही है. बड़ा आयोजन करने वाले पांचू सेवा समिति व अराधना क्लब की प्रतिमा इस साल भी खास होगी. पांचू सेवा समिति की पांचू संगत की प्रतिमाओं का इस साल शो होगा. इसमें बजरंग बली उगते हुए सूर्य को निगलते दिखेंगे़ इसके बाद देवी देवताओं से निवेदन होगा और तब हनुमान जी एक सूरज को उगलेंगे. यहां पौराणिक मान्यताओं से जुड़े संदर्भों को यहां दिखाया जायेगा. छठ व्रतियों का सूर्य भगवान से मनौती मांगने सहित सूर्य के पराक्रम को भी दिखाया जायेगा. पांचू सेवा समिति के सचिन कुमार मीनू व गुड्डू कुमार ने बताया कि आयोजन में इन दोनों के अलावा समिति के पवन कुमार गुप्ता, संजीव कुमार, राजू कुमार गुप्ता, सूरज कुमार, आलोक कुमार, जितेंद्र कुमार, निरंजन कुमार, मनीष कुमार आदि हैं. इधर, पांचू कचहरी के अराधना क्लब द्वारा बिहार के कारीगरों द्वारा प्लाईवुड की सूर्य की कलात्मक प्रतिमा के साथ छठ व्रत की झांकी का दृश्य तैयार किया जा रहा है. आयोजन में राजेंद्र प्रसाद उर्फ राजो ठेकेदार, प्रमोद कुमार वर्मा, चेतन आंनद राकेश, राज कुमार साव, जय कुमार, गोरे लाल, चांदो साव, रौशन कुमार, नटवर लाल, रामचंद्र प्रसाद आदि लगे हैं. गौरतलब है कि सूर्य महोत्सव की घूम चार दिनों तक रहती है. पांचू कचहरी व मेन रोड में मेले जैसा आलम रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें