शराब बक्रिी के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोरचा
शराब बिक्री के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोरचा अकबरपुर. भूमई, पहाड़पुर, महुगांय, बकसंडा, केंदुआ आदि दर्जन भर गांवों में अवैध शराब बिक्री बड़े पैमाने पर की जा रही है. इस धंधा पर अंकुश लगाने के लिए कई बार आबकारी व स्थानीय पुलिस प्रशासन से मांग की गयी. परंतु, पुलिस द्वारा किसी भी तरह की कार्रवाई […]
शराब बिक्री के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोरचा अकबरपुर. भूमई, पहाड़पुर, महुगांय, बकसंडा, केंदुआ आदि दर्जन भर गांवों में अवैध शराब बिक्री बड़े पैमाने पर की जा रही है. इस धंधा पर अंकुश लगाने के लिए कई बार आबकारी व स्थानीय पुलिस प्रशासन से मांग की गयी. परंतु, पुलिस द्वारा किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं किये जाने से ग्रामीणों मे रोष है. शराब बिक्री पर रोक लगाने के लिए प्रभावित गांव की महिलाओं ने कमर कस लिया है. शराब अवैध बिक्री करने के विरुद्ध मोरचा खोलते हुए कठोर कार्रवाई करने की मांग प्रशासन से की है. कमला देवी, मंजु देवी, चंचला देवी आदि महिलाओं ने बताया कि गांवों में बेरोक-टोक शराब की अवैध बिक्री जारी है. विरोध करने पर धंधेबाज महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं. महिलाओं ने बताया कि शाम होते ही शराब अड्डों पर पियक्कड़ों का जमावड़ा शुरू हो जाता है. यह नौ बजे रात तक बना रहता है. इससे सभ्य महिला व पुरुषों को सड़क पर चलना दूभर हो गया है. सर्वाधिक परेशानियां शौच के लिए जाने वाली महिलाओं को झेलनी पड़ती है. शराब बिक्री का धंधा विद्यालयों के पीछे व मंदिरों के ईद-गिर्द किया जा रहा है. इससे पूजा-पाठ करने में भी परेशानी हो रही है. महिलाओं ने बताया कि शराब पीने वाले लोग महिलाओं पर छिंटाकसी करते हैं. युवकों में भी नशे की लत बढ़ती जा रही है. इसका असर उनके स्वास्थ्य पर पड़ रहा है. युवकों का भविष्य भी अधर में लटकता नजर आ रहा है. अगर समय रहते इस पर रोक नहीं लगा तो किसी भी समय उक्त गांवों में अप्रिय घटना घट सकता है. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने अवैध तरीके से शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया और कहा कि छापेमारी कर धंधेबाजों को गिरफ्तार किया जायेगा.