लकड़ी के सांचे की बढ़ी डिमांड
लकड़ी के सांचे की बढ़ी डिमांड नवादा (नगर). छठ पूजा में प्रसाद के रूप में ठेकुआ बनाने की विशेष परंपरा है. ठेकुआं बनाने के लिए लकड़ी के सांचों के साथ ही पीतल के सांचे भी बाजार में बिक रहे हैं. आकर्षक नक्काशी किये हुए लकड़ी के सांचे का उपयोग छठ में प्रसाद के रूप में […]
लकड़ी के सांचे की बढ़ी डिमांड नवादा (नगर). छठ पूजा में प्रसाद के रूप में ठेकुआ बनाने की विशेष परंपरा है. ठेकुआं बनाने के लिए लकड़ी के सांचों के साथ ही पीतल के सांचे भी बाजार में बिक रहे हैं. आकर्षक नक्काशी किये हुए लकड़ी के सांचे का उपयोग छठ में प्रसाद के रूप में ठेकुआं बनाने के लिए किया जाता है. मेन रोड सहित कई स्थानों पर लकड़ी के सांचे बिक रहे है. 25 रुपये से लेकर 80 रुपये तक के लकड़ी के सांचे बाजार में उपलब्ध है. वहीं, वजन के अनुसार पीतल के सांचे भी दुकानों में बिक रहे हैं.