लो वोल्टेज से परेशान हो रहे उपभोक्ता
लो वोल्टेज से परेशान हो रहे उपभोक्ता कौआकोल. प्रखंड क्षेत्र के बिजली उपभोक्ता लो वोल्टेज की समस्या को लेकर लगातार परेशान हैं. कौआकोल में जब से बिजली की सप्लाई शुरू हुई है, उपभोक्ताओं को सही ढंग से बिजली नहीं मिल सकी है. प्रखंड वासियों को फुल वोल्टेज बिजली तो उनके लिए आज तक स्वप्न ही […]
लो वोल्टेज से परेशान हो रहे उपभोक्ता कौआकोल. प्रखंड क्षेत्र के बिजली उपभोक्ता लो वोल्टेज की समस्या को लेकर लगातार परेशान हैं. कौआकोल में जब से बिजली की सप्लाई शुरू हुई है, उपभोक्ताओं को सही ढंग से बिजली नहीं मिल सकी है. प्रखंड वासियों को फुल वोल्टेज बिजली तो उनके लिए आज तक स्वप्न ही बना है. जर्जर तार होने के कारण हमेशा तार गिरने, लो वोल्टेज होने आदि आदि समस्याओं को लेकर यहां के उपभोक्ता काफी परेशान हैं. वह इस सबंध में विभाग के वरीय पदाधिकारियों से शिकायत करते-करते थक हार गये हैं. बिजली उपभोक्ताओं ने जिला पदाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए समस्या का समाधान कराये जाने की मांग की है.