छठ पूजा को लेकर होगा विशेष आयोजन धमौल. मुख्य बाजार का एक ही घाट ढोढ़ा घाट है. यहां कई गांवों के छठ व्रती अर्घ देते हैं. घाट के छोटा होने की वजह से व्रतियों के बीच जगह को लेकर होड़ मची होती है़ व्रती मिट्टी व बालू पर ही रख कर अर्घ प्रदान करते हैं. इधर, छठ पूजा समिति ढोढ़ा व धमौल पूजा के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दो गोला का आयोजन किया है. छठ पूजा समिति के दिलीप कुमार ने बताया कि लखीसराय के श्रवण व्यास व जमुई के आनंदी व्यास के कलाकारों द्वारा मंगलवार की रात से दो गोला का आयोजन किया जायेगा. विजेता कलाकारों को प्रोत्साहित भी किया जायेगा. घाट के चारों तरफ लाईिटंग की व्यवस्था भी की जायेगी़ सोमवार की रात भगवान भास्कर की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा आयोजित होंगी. उन्होंने बताया कि भगवान सूर्य की प्रतिमा लोगों के आकर्षण का केंद्र होगा. इधर, धमौल मुख्य बाजार में भी सोमवार की देर रात भगवान सूर्य की प्रतिमा स्थापित की गयी.
छठ पूजा को लेकर होगा विशेष आयोजन
छठ पूजा को लेकर होगा विशेष आयोजन धमौल. मुख्य बाजार का एक ही घाट ढोढ़ा घाट है. यहां कई गांवों के छठ व्रती अर्घ देते हैं. घाट के छोटा होने की वजह से व्रतियों के बीच जगह को लेकर होड़ मची होती है़ व्रती मिट्टी व बालू पर ही रख कर अर्घ प्रदान करते हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement