36 घंटों का महाउपवास शुरू
36 घंटों का महाउपवास शुरू नवादा (नगर). छठ महापर्व को श्रद्धा व आस्था के साथ ही शरीर शुद्धि के रूप में जाना जाता है. छठ व्रत करनेवाले श्रद्धालु लोहंडा का प्रसाद ग्रहण करने के बाद 36 घंटों के महा उपवास शुरू कर दिये. छठव्रती महिला व पुरुष लोहंडा के प्रसाद ग्रहण करने के बाद उदयीमान […]
36 घंटों का महाउपवास शुरू नवादा (नगर). छठ महापर्व को श्रद्धा व आस्था के साथ ही शरीर शुद्धि के रूप में जाना जाता है. छठ व्रत करनेवाले श्रद्धालु लोहंडा का प्रसाद ग्रहण करने के बाद 36 घंटों के महा उपवास शुरू कर दिये. छठव्रती महिला व पुरुष लोहंडा के प्रसाद ग्रहण करने के बाद उदयीमान सूर्य को अर्घ देने के बाद ही पारण करते हैं. मंगलवार को भगवान भास्कर के अस्ताचलगामी रूप को अर्घ दिया जायेगा. जबकि, बुधवार को उगते सूर्य को अर्घ देने के बाद चार दिवसीय छठ महाव्रत की समाप्ति होगी.